एबी डिविलियर्स तीसरी बार बने पिता, घर आई नन्हीं परी
Updated Date: Fri, 20 Nov 2020 12:07 PM (IST)पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स तीसरी बार पिता बन गए हैं। डिविलियर्स के घर नन्हीं परी आई है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। विराट कोहली के खास दोस्त और उनके आरसीबी टीम के जोड़ीदार एबी डिविलियर्स फिर से पिता बने हैं। एबी की पत्नी डेनिएल ने डेनिएल ने 11 नवंबर, 2020 को अपनी पहली बेटी को जन्म दिया। डी विलियर्स ने अपनी बेटी का नाम येंटे डी विलियर्स रखा गया है। फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर करने के बाद डिविलियर्स को खूब बधाईयां मिल रही हैं।
तीसरी बार पिता बने एबीडी
डिविलियर्स और डेनिएल क्रिकेट की दुनिया में सबसे फेवरेट कपल में से एक हैं। इन दोनों की शादी 2013 में हुई थी। 2015 में, उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया जिसका नाम अब्राहम डिविलियर्स रखा गया था जबकि उनके दूसरे बेटे जॉन डीविलियर्स का जन्म 2017 में हुआ था। इस बार डिविलियर्स के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। यह उनकी पहली बेटी है, जिसके चलते कपल काफी उत्साहित है।
अब विराट के पापा बनने का इंतजार
एबी डीविलियर्स - जो 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। उन्हें आखिरी बार ड्रीम 11 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में देखा गया था, जहां उन्होंने आरसीबी के लिए कई यादगार पारियां खेली। हालांकि विराट कोहली के साथ मिलकर डिविलियर्स् आरसीबी को चैंपियन नहीं बना सके। खैर अब वह अपने घर आए नन्हें मेहमान के साथ वक्त बिता रहे। बता दें डिविलियर्स के बाद विराट कोहली भी जल्द पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अगले साल जनवरी में मां बनेंगी।