साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स ने अपनी वापसी की उम्मीदों पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। डिविलियर्स का कहना है अगर टी-20 वर्ल्डकप टाइम से हुआ तो वह उपलब्ध हो सकते हैं मगर अगले साल टल जाने पर वह सबको झूठी उम्मीदें नहीं देना चाहते।

जोहान्सबर्ग (पीटीआई)। दक्षिण अफ्रीकी के धुरंधर बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स का कहना है कि वह इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप में बहुप्रतीक्षित वापसी की कोई "झूठी उम्मीद" नहीं बनाना चाहते। उन्हें लगता है कोरोना के कारण वर्ल्डकप स्थगित हो सकता है। डिविलियर्स ने अफ्रीकी भाषा के न्यूजपेपर 'रैपॉर्ट' से बातचीत में कहा, 'मैं अगले छह महीने के बारे में अभी नहीं सोच सकता। अगर टूर्नामेंट को अगले साल के लिए स्थगित कर दिया जाता है तो बहुत सारी चीजें बदल जाएंगी। फिलहाल मैं खुद को उपलब्ध मानता हूं, लेकिन बाद में शरीर साथ देगा या नहीं, इसकी गारंटी अभी नहीं ले सकता।

झूठी उम्मीदें नहीं रखूंगा

डिविलियर्स का कहना है, यह वो समय है जब मुझे कोच मार्क बाउचर को बताना है। मेरी खेल में दिलचस्पी है, मैं उस भूमिका को निभाना चाहूंगा लेकिन मैं खुद को निभाने में सक्षम नहीं हो सकता। इस तरह के किसी कमिटमेंट से डर लगता है जो झूठी उम्मीदें पैदा करते हैं। एबीडी की मानें तो वह खुद को 100 परसेंट फिट मानते है, तभी मैदान में उतरेंगे क्योंकि मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं जो 80 परसेंट में चांस लेकर आगे के बारे में सोचे।

टी-20 वर्ल्डकप में है नजर

ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर और नवंबर में होने वाला टी 20 विश्व कप डीविलियर्स के वापस आने का एक बेहतर प्लेटफॉर्म हो सकता है, लेकिन पिछले साल इंग्लैंड में हुए 50 ओवरों के विश्व कप के दौरान सामने आई खबरों के दोहराव से बचना चाहेंगे। जब खबर आई थी कि, डिविलियर्स ने वर्ल्डकप में वापसी का प्रस्ताव दिया था मगर मैनेजमेंट ने इसे ठुकरा दिया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari