अपनी 41 गेंदों पर 89 रनों की तूफानी पारी से सभी को अपनी बैटिंग का कायल बनाने वाले डिविलियर्स की जमकर तारीफ कि जा रही है. पढ़िए किसने क्या कहा...


क्यों है ये नंबर 1एबी डिविलियर्स की तूफानी 41 गेंदों पर नाबाद 89 रनों की पारी की दम पर बेंगलोर ने सनराइजर्स को मात दी. डिविलियर्स की इस तूफानी बैटिंग के सभी कायल हो गए हैं. जहां एक तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कैप्टन विराट कोहली ने डिविलियर्स को अपनी टीम की जीत का श्रेय देते हुए कहा कि 'एबी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और ये बात वो लगातार दर्शाता रहा है. साथ ही कोहली ने कहा कि डिविलियर्स ने ये पारी खेल कर सभी को ये बता दिया है कि आखिर क्यों वो क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों का नंबर एक खिलाड़ी है.यॉर्कर पर भी खा सकते हो छक्का
रॉयल चैलेंजर्स की टीम के ही युवा खिलाड़ी हर्षल पटेल भी डिविलियर्स के दीवाने हो गए हैं. हर्षल के मुताबिक एबी असामान्य बल्लेबाज हैं, जिनको गेंदबाजी करना टेढ़ी खीर है. हर्षल ने कहा, 'मैं क्या कहूं, एबी असामान्य हैं. वो जो मैदान पर करते हैं, शायद ही कोई और कर सके. मेरे पास उनकी तारीफ करने के लिए शब्द नहीं हैं. मेरे हिसाब से वो किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे कठिन बल्लेबाज हैं. अगर आप किसी अच्छे बल्लेबाज को यॉर्कर या लेंथ गेंद फेंकते हो तो मुमकिन है कि आप बचकर निकल जाओ लेकिन एबी के सामने आप यॉर्कर पर भी छक्का खा सकते हो. आप कभी तय नहीं कर पाते कि उनको कैसी गेंद फेंकी जाए. आप सिर्फ गेंद फेंकते हो और अच्छा होने की उम्मीद करते हो.'

Posted By: Subhesh Sharma