Kanpur: किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा कोई काम नहीं हो सकता है. एक्सीडेंट के बाद समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से होने वाली मौतों की बढ़ती संख्या को कम करने के लिए आई नेक्स्ट की ओर से चलाई जा रही मुहिम ‘सेव लाइफ’ को कानपुराइट्स का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. पिछले कुछ हफ्तों में वॉट्स एप कानपुर कॉलिंग और फेसबुक पर सैकड़ों लोग आई नेक्स्ट के साथ जुड़ चुके हैं. लोगों का कहना है कि अब किसी की जान हीं जाने देंगे.

‘हम हैं आपके साथ’
वॉट्स एप पर आए ज्यादातर मैसेज में लोगों ने लिखा है कि हम आपके साथ हैं। मैसेज में लोगों ने लिखा है कि उनको अगर अब रोड पर कोई घायल व्यक्ति मिलेगा तो वो हर हालत में उसको हॉस्पिटल पहुंचाएंगे। अब तक उन्होंने ऐसा नहीं किया? पर अब वो ऐसा करेंगे। आई नेक्स्ट में छपी खबर से ये मालूम हुआ कि सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा सकती थी अगर वो समय पर हॉस्पिटल पहुंच जाते।

 

मुझको लगता है कि आई नेक्स्ट की मुहिम से काफी लोगों की जिंदगी बच जाएगी। इससे लोग हर हालत में अवेयर होंगे।
रानू
सेव लाइफ जैसी मुहिम काफी अच्छी मुहिम है। किसी जिंदगी अगर हम बचा सकते हैं तो ये बड़ी बात है।
रवि कुमार
अब लोगों को जाग जाना चाहिए। अगर आई नेक्स्ट के जगाने के बाद भी हम नहीं जागे तो फिर हमारी गलती है।
प्रिया
वाकई ये जानकर बड़ा आश्चर्य लगा कि समय पर इलाज न मिल पाने की वजह से सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है। अब मैं हर हाल में एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति की जान बचाऊंगा।
अंकित
हम लोगों को पूरे शहर में पैदल मार्च करना चाहिए। ताकि हर कोई जागरूक हो जाए और किसी की जान जरूर बचाए।
राजवीर कुशवाहा

Posted By: Inextlive