2010 में आई फिल्म तेरे बिन लादेन का सीक्वल बना रहे फिल्म डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने मुंबई की फिल्म सिटी में ही पाकिस्तान के एबटाबाद बनी ओसामा की हवेली का सेट तैयार करा लिया.


इस हवेली में दो मई, 2011 को अमेरिकी सील कमांडोज ने जेरोनिमो प्लान के अंडर अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था. मुंबई की हवेली में लादेन के मारे जाने के सींस पिक्चराइज किए गए हैं. शर्मा के अकॉर्डिंग, ‘हमने फिल्म में अमेरिकी और पाकिस्तानी सैनिकों दोनों पर स्टायर किया है. मुझे नहीं लगता कि इससे किसी को भी तकलीफ पहुंचेगी.’उन्होंने बताया, इन सींस की शूटिंग के टाइम सडनली बारिश होने लगी जिससे सीन और भी ओरिजनल हो गए. मुंबई में एबटाबाद का एटमॉस्फियर क्रिएट करना आसान नहीं था लेकिन हमारे डिजाइनरों ने यह कर दिखाया. वीएफएक्स टेक्नीक की हेल्पा से इस अटैक में यूज किए गए ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर भी तैयार किए गए. अमेरिकी आफीशियल्स से ही इन हेलीकॉप्टरों की पिक्चर्स लीक हो गई थीं.

Posted By: Kushal Mishra