टीवी सीरियल एक्टर अभय शुक्ला ने शेयर किए अपने फ्यूचर प्लान

कई टीवी सीरियल में काम करने के बाद अब राजनीति में आने की तैयारी में हैं अभय

ALLAHABAD: टीवी सीरियल में हाथ आजमाने के लिए सिटी के युवा एक्टर अभय शुक्ला अब राजनीति में आकर अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करना चाहते है। इलाहाबाद के रहने वाले अभय शुक्ला ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की बात कही। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बेहद प्रभावित हैं। ऐसे में अगर उन्हें मौका मिला तो वे राजनीति में आकर अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करना चाहते हैं। अपनी फ्यूचर प्लानिंग के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कन्या भ्रूण हत्या बंद करने, स्वच्छता के लिए शौचालय जैसे कई अभियान से बेहद प्रभावित हैं। मूलरूप से इलाहाबाद प्रतापगढ़ के बार्डर पर स्थित गांव के नवाबगंज और कमासीन के रहने वाले अभय फाफामऊ क्षेत्र में विकास के लिए कार्य करना चाहते हैं।

शहर में बीता सबसे अधिक समय

अभय शुक्ला का सबसे लंबा समय इलाहाबाद में ही बीता है। वे बताते हैं कि उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई कर्नलगंज इंटर कालेज व ईश्वर शरण इंटर कालेज से पूरी है। बैचलर कोर्स उन्होंने सीएमपी डिग्री कालेज से किया है। उसके बाद वे सीरियल में किस्मत आजमाने के लिए मुम्बई चले गए। लंबे स्ट्रगल के बाद उनकी मुलाकात बालीवुड के पीआरओ ऑफ द मिलेनियम राजू कारिया से हुई। उन्होंने ही अभय को सीरियल में पहला ब्रेक दिलाने में मदद की। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजू कारिया ने बताया कि वे भी अभय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उनके पिता भी लंबे समय तक अपने गांव में प्रधान रह चुके हैं। अभय को क्रिकेट का भी बड़ा शौक है। उन्होंने यूपी से अंडर 19 क्रिकेट भी खेला है। अभय ने बताया कि अगर उन्हें भाजपा से टिकट नहीं मिलता है, तो भी वे फाफामऊ के क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

Posted By: Inextlive