इंटरनेशनल शूटिंग स्‍पोर्ट्स फेडरेशन ने भारतीय ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट शूटर अभिनव बिंद्रा को अपने चेयरमैन के रूप में नियुक्‍त किया है. बिंद्रा की इस उपलब्धि से देश का नाम फिर से रोशन हो गया है.


भारत का नाम रोशन किया बिंद्रा नेभारत की तरफ से ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. लेकिन इस बार बिंद्रा ने देशवासियों को एक खास सम्माद दिलाया है. दरअसल इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन ने अभिनव बिंद्रा को अपने चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया है. फेडरेशन ने इस संबंध में अपना औपचारिक पत्र भी भेज दिया है. अब बिंद्रा एथलेटिक्स कमेटी के चेयरमैन होने के साथ-साथ आईएसएसएफ के भी मेंबर बन गए हैं. गौरतलब है कि अभिनव बिंद्रा पहले ऐसे भारतीय हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है. बिंद्रा ने कहा मेरा नही देश का सम्मान
इस उपलब्धि की सूचना मिलने के बाद अभिनव बिंद्रा ने खेल के प्रति जिम्मेदारियों को जाहिर किया है. बिंद्रा ने कहा 'यह एक बहुत बड़ा सम्मान है और वह सिर्फ यह एक बहुत बड़ा सम्मान है और वह भी सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए भी. एथलीट्स ही खेल को जिंदा रख सकते हैं. यह सम्मान तो है ही साथ में एक बड़ी जिम्मेदारी भी है जिसे मुझे पूरी ईमानदारी से निभाना है. आज शूटिंग पूरे विश्व में खेली जा रही है और हर जगह हमें इसे बैलेंस बनाकर पूरा करवाना है. हमें खेल को आगे ले जाने के लिए भी काम करना है और हमें अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभानी होगी.'

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra