इंडिया के स्टार शूटर अभिनव बिंद्रा का प्रदर्शन 51वीं आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप बेहद निराशाजनक रहा. वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे. इसके साथ ही उनका वर्ल्ड चैंपियनशिप के जरिए रियो ओलंपिक के कोटा प्राप्त करने का सपना भी अधूरा रह गया.


10 वें नंबर पर रहे बिंद्राबीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल लेने वाले अभिनव बिंद्रा  क्वालीफिकेशन रिले-1 में 10वें स्थान पर रहने के कारण कट से चूक गए. उन्होंने 103.5, 104.1, 104.9, 103.9, 104.0, 104.4 की सीरीज से 624.8 अंक का स्कोर बनाया. बिंद्रा के अलावा संजीव राजपूत 624.2 के स्कोर के साथ 13वें, जबकि रवि कुमार 616.2 के स्कोर के साथ 31वें स्थान पर रहे. वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाले जीतू राय ने पुरुष 50 मी. पिस्टल स्पर्धा में 557 के स्कोर से खुद को दौड़ में बनाए रखा है. वह तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. उनके अलावा गुरपाल सिंह 554 के स्कोर से 14वें, जबकि ओम प्रकाश 549 के स्कोर से 21वें स्थान पर रहे. यह तिकड़ी टीम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. 2000 से ज्यादा एथलीट पार्टिसिपेट कर रहे
पुरुष ट्रैप स्पर्धा में एक्सपीरिएंस्ड और वर्ल्ड कप विनर मानवजीत सिंह संधू ने 25.25 के स्कोर से कुल 50 का स्कोर बनाया. बचे हुए तीन राउंड मंगलवार को होंगे. ट्रैप जूनियर स्पर्धा में मानवादित्य सिंह राठौड़ 40वें, जबकि अभय सिंह राठौड़ भी उनसे पीछे 63वें नंबर पर रहे. इस मुश्किल  चैंपियनशिप के जरिये 2016 ओलंपिक खेलों के लिए कुल 64 कोटा स्थान हासिल किये जा सकते हैं. करीब 100 देशों के 2000 से अधिक एथलीट इसमें 50 से ज्यादा स्पर्धाओं में टॉप रैंक के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं.Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra