खासे अर्बन माहौल में पले अभिषेक बच्‍चन जब कबड्डी टीम के ओनर बने तो लोगों को काफी हैरानी हुई आखिर वो कबड्डी के बारे में क्‍या जानते हैं। अब अभिषेक ने खुद ही इस राज पर से पर्दा हटाते हुए बताया है कि उन्‍होंने अपने पापा अमिताभ बच्‍चन से इस खेल को सीखा है।

सदी के महानायक थे अभिषेक के कबड्डी कोच
बॉलीवुड के अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा कि उन्हें पापा अमिताभ बच्चन ने बचपन में कबड्डी खेलना सिखाया था और आज भी जब ऐसा मौका मिलता है वह कबड्डी खेलते हैं। स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में ‘जयपुर पिंक पैंथर्स’ टीम के मालिक अभिषेक बच्चन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वर्ष 1978 में आई फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ में पापा यानि इस सदी के महानायक का कबड्डी खेलने का शाट था। इस तरह उन्होंने बचपन में ही अपने पापा को उनकी फिल्म में कबड्डी खेलते हुए देखा था।
शूटिंग देखने के बाद किया कबड्डी सीखने का आग्रह
अभिषेक ने आगे बताया कि उन्होंने शूटिंग देखने के बाद अपने पिता से कहा कि उन्हें भी कबड्डी खेलना सीखना है। इसके बाद बिग बी ने अपने बेटे की बात मानी और उन्हें कबड्डी खेलना सिखाया था। अभिषेक ने कहा कि यही वजह है कि उन्हें कबड्डी खेलना आता है और जब भी खाली समय होता है वह यह खेल खेलते हैं।

पापा ने कहा चल कबड्डी कबड्डी
जब प्रेस ने अभिषेक से पूछा की उन्होंने जब पहली बार प्रो कबड्डी में एक टीम खरीदने के बारे में अपने पिता की राय मांगी तो उनका क्या जवाब था। इस पर अभिषेक ने कहा कि अमिताभ ने ‘हां’ कहते हुए बोला कि ‘चल कबड्डी कबड्डी कबड्डी’। ये बात जब खिलाड़ी कबड्डी खेल रहे होते हैं तो विरोधी के पाले में घुसते हुए बोलते हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth