बाॅलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन डिजिटल डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं। बता दें अभिषेक वेब सीरीज 'ब्रीद: इन टू द शैडो' में नजर आएंगे जो 10 जुलाई को रिलीज होगी।

मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह वेब सीरीज 'ब्रीद: इन टू द शैडो" में नजर आएंगे, जिसकी रिलीज डेट हाल ही में एनांउस की गई। अभिषेक ने कहा, 'शो के लॉन्च की तारीख की घोषणा के बाद से मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसने मेरा विश्वास बढ़ गया है। नए दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए लगातार विकास हो रहा है। मैं अपनी पहली डिजिटल सीरीज शुरू करने के लिए उत्सुक हूं।'

View this post on Instagram Come back Siya. #BreatheIntoTheShadows @primevideoin @breatheamazon @nithyamenen @theamitsadh @saiyami @mayankvsharma @ivikramix @abundantiaent

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on Jun 17, 2020 at 11:30pm PDT


रिलीज हो चुका है फर्स्ट लुक
बता दें इस वेब सीरीज का फर्स्ट लुक कुछ दिनों पहले ही सामने आया था। जिसमें एक मास्क के टुकड़े नजर आ रहे और बीच में एक बच्चा डरा हुआ लेटा है। 'ब्रीद: इन टू द शैडो' भी दक्षिण की अभिनेत्री निथेन मेनन की डिजिटल शुरुआत है। इस शो में सैयामी खेर भी हैं। अभिनेता अमित साध, जो "ब्रीद" के पहले सीज़न में अपने प्रदर्शन के लिए प्रशंसित थे, एक बार फिर से इंस्पेक्टर कबीर सावंत के रूप में अपनी भूमिका को दोहराएंगे। मयंक शर्मा ने भवानी अय्यर, विक्रम तुली, और अरशद सैयद के साथ इसकी कहानी लिखी है। ट्रेलर 1 जुलाई को लॉन्च होने वाला है और यह सीरीज 10 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रदर्शित होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari