उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार देररात 9 जिलों के डीएम समेत 25 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया।


लखनऊ (ब्यूरो)। हमीरपुर के डीएम रहे अभिषेक प्रकाश को लखनऊ का डीएम बनाया गया है। जबकि, अब तक लखनऊ में तैनात कौशल राज शर्मा को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की कमान सौंपी गई है।नितीश कुमार को बरेली का जिम्मा
गुरुवार देररात जारी तबादला सूची के मुताबिक, सीएम के विशेष सचिव रहे नितीश कुमार को बरेली का डीएम बनाया गया है। जबकि, विशेष सचिव ऊर्जा विभाग सुशील कुमार पटेल को डीएम मीरजापुर, विशेष सचिव नगर विकास हरि प्रताप शाही को डीएम बलिया, डीएम ललितपुर मानवेंद्र सिंह को डीएम फर्रुखाबाद, विशेष सचिव राज्य संपत्ति योगेश शुक्ल को डीएम ललितपुर बनाया गया है। इसके अलावा डीएम बलिया रहे भवानी सिंह खगरौत को विशेष सचिव ऊर्जा और निदेशक नेडा, कानपुर नगर के डीएम विजय विश्वास पंत को कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अब तक कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहीं किंजल सिंह अब विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा होंगी।सुरेंद्र सिंह विशेष सचिव सीएम


अब तक वाराणसी के डीएम रहे सुरेंद्र सिंह को विशेष सचिव सीएम बनाया गया है। डीएम मीरजापुर अनुराग पटेल को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, डीएम बरेली वीरेंद्र सिंह को विशेष सचिव पंचायती राज, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को डीएम हमीरपुर, विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा मनमोहन चौधरी को उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, डीएम रायबरेली नेहा शर्मा को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, विशेष सचिव संस्थागत वित्त नेहा प्रकाश को विशेष सचिव आईटी व इलेक्ट्रानिक्स, विशेष सचिव सीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला को विशेष सचिव राज्य संपत्ति विभाग, आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष शुभ्रा सक्सेना को डीएम रायबरेली के पद पर भेजा गया है।अक्षय त्रिपाठी बनेंगे नगर आयुक्त कानपुरइसके अलावा विशेष सचिव स्टांप देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा को उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण, विशेष सचिव चिकित्सा रविशंकर गुप्ता को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, विशेष सचिव आवास व शहरी विकास श्रीकांत मिश्र को उपाध्यक्ष शुक्लागंज-उन्नाव विकास प्राधिकरण वहीं, प्रतीक्षारत ईशा प्रिया को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बुलंदशहर के पद पर भेजा गया है। सचिव पंचायती राज विभाग प्रीति शुक्ला को आयुक्त विंध्याचल मंडल मीरजापुर, सीडीओ कानपुर नगर अक्षय त्रिपाठी को नगर आयुक्त कानपुर नगर बनाया गया है।lucknow@inext.co.in

Posted By: Dhananjay Shukla