-हल्की सी मजाक से बिगड़ा माहौल, मर्यादाएं हुई तार-तार

-विधानसभा में भिड़ गए बीजेपी और कांग्रेस के विधायक

देहरादून:

गुरुवार को विधानसभा में फिर सारी मर्यादाएं तार-तार हो गईं। स्थगन काल के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों में इस कदर झड़प हुई कि गाली गलौज में तब्दील हो गई। विधायकों ने एक दूसरे को जमकर अपशब्द तक कह डाले। नौबत हाथापाई तक आ पहुंची थी लेकिन वरिष्ठ नेताओं के बीच बचाव के बाद माहौल शांत हो पाया।

स्थगनकाल के दौरान भिड़े

दरअसल एनएच 74 घोटाले पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा था। इस दौरान स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। इसी दौरान बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल बार-बार प्रश्नकाल चलाने पर जोर दे रहे थे। उनका कहना था कि पर्वतीय जिलों में अनुसूचित जनजाति के लोगों को मंदिरों में प्रवेश करने से प्रतिबंधित किए जाने के संबंध में प्रश्न पूछा जाना है। स्थगनकाल में दोनों दलों के विधायकों के बीच हल्की-फुल्की टीका टिप्पणी हो रही थी। इसी बीच कर्णवाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को पुकारते हुए कुछ कह डाला। इससे कांग्रेस विधायक हरीश धामी नाराज हो गए। उन्होंने कर्णवाल की बात का विरोध किया तो दोनाें के बीच तकरार शुरू हो गई। अचानक ही एक दूसरी बात पर विधायक करण माहरा भी भड़क गए। इन विधायकों में ऐसी नोकझोंक हुई कि फिर अबशब्दों में बदल गई। नौबत हाथापाई तक पहुंचती, इससे पहले कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, मदन कौशिक व अरविंद पांडे बमुश्किल आपस में भिड़ रहे विधायकों को खींचकर उनकी कुर्सियों तक ले गए। भोजनवाकाश के दौरान बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के कक्ष के बाहर सांकेतिक धरना भी दिया।

Posted By: Inextlive