- महाविद्यालय और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने दे?ाी प्रदर्शनी

- अभाविप से जुड़ने के लिए कहा, खाूब लगाए नारे

आगरा। अभाविप को जानने के लिए महाविद्यालय और कॉलेज के छात्रों को शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित किया गया। यहां करीब दो दर्जन कॉलेज के छात्र-छात्राएं आए। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया, ?ारत माता की जय के नारे लगाए।

महाविद्यालय और कॉलेजों के छात्र छात्राएं सुबह आ गए, छात्रों ने प्रदर्शनी दे?ाी। कार्यक्रम स्थल दे?ा। छात्रों की सं?या अधिक होने पर अव्यवस्था हुई, कार्यकत्र्ताओं और छात्रों को लेकर आए शिक्षकों ने व्यवस्थाएं सं?ाली।

चंद्रयान 2 और विंग कमांडर अ?िानंदन के साथ ली सेल्फी

राष्ट्रीय अधिवेशन में छात्र-छात्राओं में चंद्रयान 2 और विंग कमांडर अ?िानंदन वर्धमान के सेल्फ प्वाइंट पर सेल्फी लेने के लिए ?ाीड़ लगी रही।

ये लगाए नारे

यहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है, पूरा कश्मीर हमारा है।

- हम सब भारत माता के लाल

छूआछूत का क्या सवाल

- ज्ञान, शील, एकता, परिषद की विशेषता

- अलग ?ाषा अलग देश फिर ?ाी अपना एक वेश

- न नक्सलवाद न माओवाद, सबसे ऊपर राष्ट्रवाद

- तुम जातिवाद से तोड़ोगे

हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे

- अबला नहीं तूफान हैं

हम ?ारत की शान हैं

प्रदर्शनी दे?ाने को धक्का-मुक्की, मचाया शोर

दोपहर एक बजे के बाद छात्रों की ?ाीड़ बढ़ गई, जलियांवाला बाग हत्याकांड की प्रदर्शनी दे?ाने के लिए धक्का-मुक्की हुई। अ?ाविप कार्यकत्र्ताओं ने छात्रों को धक्का मुक्की करने से रोका। छात्रों की लाइन लगवाई, इसके बाद प्रवेश दिया गया। वहीं, मु?य पंडाल में पहुंचते ही छात्रों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

Posted By: Inextlive