छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जमशेदपुर महानगर की ओर से यूजी फ‌र्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन की तिथि एक बार फिर से बढ़ाने की मांग की गई। इस संबंध में कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) की वीसी के नाम ज्ञापन साकची स्थित केयू के ब्रांच ऑफिस के कार्यालय प्रभारी को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि यूजी फ‌र्स्ट सेमेस्टर में दाखिले के लिए जो 2 दिन की तिथि बढ़ाई गई थीस, वह नाकाफी साबित हुई। दो दिन में से पहला दिन तो साइट खुला ही नहीं। बचे 1 दिन में छात्र अपना दाखिला नहीं कर पाए। अभी भी पूरे कोल्हान में लगभग 600 से 700 की संख्या में छात्र नामांकन से वंचित हैं। इसे देखते हुए नामांकन की तिथि तीन चार दिन और बढ़ाया जाये। इस मौके पर महानगर मंत्री नीलकमल सिंह सह मंत्री सत्यनाथ प्रमाणिक, सह मंत्री सुशील सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी सागर ओझा, अभिषेक ओझा, सुजीत महतो, रजत मिश्रा, सुमित, विवेक, शंकर तिवारी, अभिषेक कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

स्पार्क स्टूडेंट कमेटी गठित

करीम सिटी कॉलेज में 'स्पार्क' के समन्वयक प्रोफेसर यहिया इब्राहीम की अध्यक्षता में 'स्पार्क स्टूडेंट कमेटी 2019-20' का गठन हुआ। यह समिति पूर्णत: विद्यार्थियों की होती है जो पूरे साल 'स्पार्क' की सभी गतिविधयों और क्रियाकलापों को संचालित करती है। 'स्पार्क' (सोसाइटी फॉर प्रोमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर) करीम सिटी कॉलेज का एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई कलात्मक प्रतिभा को उभारने और प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहन तथा अवसर प्रदान किया जाता है। नवगठित कमेटी में चीफ ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी सृष्टी कुमारी, लिटररी सेक्रेटरी श्रेया चक्रवर्ती, कल्चरल सेक्रेटरी जशामा अफरोज, लौजिस्टिक सेक्रेटरी अजय त्रिपाठी तथा चीफ एडिटर स्पार्कलिंग स्पैन रिफ्शा हसन को बनाया गया। इसके अलावा 'स्पार्क' विभिन्न शाखाओं जैसे लिटररी क्लब, म्युजिक क्लब, ड्रामा क्लब, फाइन आर्ट क्लब, स्पार्कलिंग स्पैन, रिपोर्ट राइटिंग एंड मीडिया, एचआर फोरम, लौजिस्टिक्स तथा डिजिटल डेस्क इत्यादि में भी विभिन्न पद छात्र-छात्राओं को जिम्मेदारियां सौंपी गयीं।

Posted By: Inextlive