राज्य सभा सांसद तरुण विजय ने दिखाई हरी झंडी

इस मौके पर एक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

स्त्रद्गद्धह्मड्डस्त्रह्वठ्ठ@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ष्ठश्व॥क्त्रन्ष्ठहृ: वेडनसडे को एसी एक्सप्रेस का औपचारिकत रूप से नाम बदलकर नंदा देवी एक्सप्रेस कर दिया गया। रात साढ़े ग्यारह बजे राज्य सभा सांसद ने नंदा देवी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसी एक्सप्रेस के नाम बदलने के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

शाम को आयोजित हुआ कार्यक्रम

देहरादून रेलवे स्टेशन पर वेडनसड की शाम से ही कार्यक्रम शुरू हो गया। कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद तरुण विजय सिंह ने इसे रेलवे के लिए उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि अभी तक यह ट्रेन एसी एक्सप्रेस के नाम से जानी जाती थी, लेकिन अब से इसे नंदा देवी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा। देर रात करीब साढे़ 11 बजे राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। इस मौके पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive