छत्‍तीसगढ़ में एंटीकरप्‍शन की टीम ने आज गृह निर्माण मंडल के एक उपायुक्त के ठिकानों पर छापा मारा है. जिसमें डिप्‍टी कमिश्‍नर के पास से 10 करोड़ रूपए से अधिक की संपत्‍ित सानने आई है. इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

आवास कार्यालय पर छापेमारी
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के रायपुर के शंकरनगर स्थित कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर डी.के. दीवान के पैतृक गांव पिथौरा एवं रायपुर कार्यालय के अलावा भिलाई के स्मृति नगर स्थित चौहान ग्रीन वेल्ली में स्थित पांचवें तल पर मकान नं. बी17 में छापे की कार्रवाई एक साथ की. रायपुर उनके कार्यालय में एसीबी के एसपी ए.के. पैकरा, पिथौरा में लोचन पांडेय तथा भिलाई में डीएसपी डी.एस. नेगी के नेतृत्व में छापे की कार्रवाई की गई है.

नगद मिला लाखों का कैश
एंटी करप्शन के अधिकारियों के मुताबिक अब तक की गई कार्रवाई में उपायुक्त के पास सात आलीशान मकान, नौ दुकान और कई जमीनों की जानकारी मिली है. साथ ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को भिलाई के मकान से पांच लाख रूपए नगद मिला है. उपायुक्त ने विभिन्न बैंको के 18 खातों में 48 लाख रुपए जमा किए हैं तथा तीन करोड़ रुपए की बीमा पालिसियों में 20 लाख रुपए प्रीमियम जमा किया है. इसके अलावा 57 लाख रुपए सावधि जमा और विभिन्न कंपनियों के शेयर हैं.

लाकर किए गए सीज
अधिकारियों ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने उपायुक्त के देना बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा रायपुर में पाए गए लॉकरों को सील कर दिया है. एक्सीस बैंक भिलाई का लॉकर खोला गया है जिसमें आठ लाख रुपए नकद मिले हैं. तीन लॉकर खोला जाना शेष है. इसके साथ ही उपायुक्त के पास भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण और कई वाहन हैं. अभी तक की तलाशी कार्यवाही में 10 करोड़ रुपए से अधिक की सम्पत्ति प्रकाश में आई है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh