RANCHI : रांची रेलवे स्टेशन पर बिहार और झारखंड का पहला एस्कलेटर लगा है और अब इसके बाद यहां पर पैसेंजर की फैसिलिटी के लिए लिफ्ट भी लगाई जाएगी. इसके साथ ही स्टेशन पर पैसेंजर्स को दी जानेवाली फैसिलिटीज को भी बढ़ाया जाएगा. उक्त बातें साउथ-ईस्टर्न रेलवे के एजीएम प्रभात सहाय ने कही. एजीएम बनने के बाद पहली बार रांची आकर प्रभात सहाय ने फ्राइडे को हटिया और रांची स्टेशन का निरीक्षण किया.


फैसिलिटी को बताया बेहतर

निरीक्षण के दौरान जहां-जहां उन्हें कमी मिली, इसका ध्यान संबंधित अफसरों और वर्कर्स को कराया। प्रभात सहाय ने बताया कि रांची और हटिया स्टेशन पर पैसेंजर को दी जाने वाली फैसिलिटीज बेहतर है। रांची रेलवे स्टेशन पर एस्कलेटर लगाने का काम चल रहा है और यह सिंतबर तक यह शुरू भी हो जाएगा। इसके साथ ही रांची रेलवे स्टेशन पर आनेवाले दिनों में लिफ्ट लगाने की भी प्लानिंग है। इसके साथ ही दोनों स्टेशनों पर खाने-पीने की जो शॉप्स और स्टॉल्स हैं, उन्हें क्वालिटी सर्विस भी मिलेगी। जहां पर कमी मिलगी, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

प्लेटफॉर्म नं दो की बदलेगी सूरत
रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर लकडिय़ों के जो स्लीपर हैं, उन्हें बदला जाएगा। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर दो की सूरत भी बदलेगी। इसके लिए टेंडर निकल चुका है। जल्दी ही संबंधित एजेंसी को काम सौंपा जाएगा। यह जानकारी साउथ-इस्टर्न रेलवे के हटिया मंडल के डीआरएम गजानन मल्लया ने दी। एजीएज प्रभात सहाय ने कहा कि रांची मंडल में जो प्रोजेक्ट अधूरे हैं, उन्हें जल्दी से जल्दी पूरा करने का भी प्रयास किया जाएगा.  जिससे स्टेशन पर लोगों को आनेवाले टाइम में ज्यादा से ज्यादा फैसिलिटी मिल सके। इसके साथ ही नो मैन रेल क्रासिंग पर होनेवाले एक्सीडेंट्स को रोकने के लिए लोगों को अवेयर किया जाएगा।

सावधानी बरतने का निर्देश
एजीएम ने कहा कि बिहार के धमारा घाट स्टेशन पर हुए हादसे से सबक लेते हुए ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिससे साउथ ईस्टर्न रेलवे में ऐसी दुघर्टना न हो। खासकर रेलवे ट्रैक के किनारे जो धार्मिक स्थल हैं, वहां पर होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों को देखते हुए रेल ड्राइवर और कर्मियों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive