ROORKEE: मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड के बूचड़ी रेलवे फाटक पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर आदर्श शिवाजी नगर निवासी दो किशोरियों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

घटनाक्रम के अनुसार आदर्श शिवाजी नगर निवासी भ् किशोरियां गुरुवार सुबह बूचड़ी फाटक से होकर अपने घर लौट रही थीं। इस दौरान फाटक बंद था। फाटक के नीचे से निकलकर किशोरियां अप लाइन पर खड़ी हो गईं और डाउन लाइन से गुजर रही लोहित एक्सप्रेस के गुरजने का इंतजार करने लगीं। इस बीच अप लाइन पर लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन के हॉर्न और गेटमैन के चिल्लाने की आवाज किशोरियां नहीं सुन पाई, ट्रेन के नजदीक आने पर तीन किशोरियां ट्रैक को पार कर गईं लेकिन दो किशोरियां ट्रेन की चपेट में आ गईं। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। गेटमैन की सूचना पर रुड़की जीआरपी चौकी प्रभारी अमित कुमार, आरपीएफ चौकी प्रभारी आरबी सिंह और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जीआरपी चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आई किशोरियों की शिनाख्त अर्चना बिष्ट पुत्री जितेंद्र बिष्ट (क्ख्) और राशि पुत्री गंगा सिंह (क्फ्) निवासी आदर्श शिवाजी नगर ढंडेरा के रूप में हुई।

Posted By: Inextlive