हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक जीप के गहरी खार्इ में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गर्इ है। वहीं दो लोग घायल हो गए हैं। घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है।

कानपुर। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां यात्रियों से भरी जीप गहरी खाई में गिर गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस भीषण हादसे में करीब 10 लोगों के मारे गए हैं और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। खबरों की मानें तो घायल यात्रियों ने बताया कि है कि जीप सवार यात्री हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड जा रहे थे। जुब्बल के करीब चालक जीप पर अपना नियंत्रण खो बैठा और जीप अनियंत्रित हो गहरी खाई में जा गिरी।

घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया
वहीं हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश-उतराखंड बॉर्डर के पास स्थित कुड्डू इलाके से करीब तीन किलोमीटर दूर सनैल में  यह हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। यहां पर राहत व बचाव कार्य जारी है। स्थानीय नागरिक नागरिक भी राहत व बचान कार्य में जुटे हैं। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिमाचल प्रदेश में शादी वाले घर में लगी अाग, दूल्हे के माता-पिता समेत पांच की मौत

शिमला गए राष्ट्रपति ने रेस्तरां में परिवार संग पी चाय, क्रेडिट कार्ड से किया बिल का भुगतान

 

Posted By: Shweta Mishra