-केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर की चपेट में आने से महिला की मौत

-केदारनाथ से दो किलोमीटर दूर लिनचोली के पास पहाड़ी से गिरा पत्थर

RUDRAPRAYAG: केदारनाथ पैदल मार्ग पर सफर यात्रियों के लिए चुनौती बना हुआ है. एक बार फिर इस मार्ग पर पहाड़ी से गिर पत्थर की चपेट में आने से गुजरात की एक महिला की मौत हो गई. हालांकि एसडीआरएफ के जवान उसे बचाने भागे, लेकिन पत्थर इतनी रफ्तार से आया कि वे भी कुछ नहीं कर सके. बीते 16 दिन में पैदल मार्ग पर यह दूसरा हादसा है. इससे पहले 11 मई को हिमखंड टूटने से एक युवती की जान चली गई थी.

पहाड़ी से लुढ़का पत्थर

यात्रा के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी 16 किलोमीटर है. इसमें भीमबली से केदारनाथ तक करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थिति ज्यादा सवेंदनशील है. विशेषकर केदारनाथ से दो किलोमीटर पहले लिनचोली के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा बना रहता है. मंडे को दोपहर बाद गुजरात के आणंद की रहने वाली भावना बेन घोड़े पर केदारनाथ से लौट रही थीं. उनके साथ दो परिजन भी थे, जो उनसे कुछ पीछे थे. लिनचोली के पास एकाएक पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर तेजी से लुढ़कने लगा. इस पर वहां मौजूद एसडीआरएफ के जवानों ने तत्काल यात्रियों को रुकने के लिए कहा. इनमें से दो जवान आनंदी को रोकने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक वह पत्थर की चपेट में आ चुकीं थी. जवान उन्हें तत्काल लिनचोली स्थित कैंप हॉस्पिटल लाए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस पर उनके शव को हेलीकाप्टर से गुप्तकाशी भेजा गया.

Posted By: Ravi Pal