अमेरिका सहित विश्‍व के ज्‍यादातर देश इस समय मंदी के दौर से गुजर रहे हैं या इससे उबरने की सफल कोशिश में लगे हैं. लेकिन भारत में अमीरों की संख्‍या बढ़ रही है. क्रेडिट सुईस की ग्‍लोबल वेल्‍थ रिपोर्ट तो यही कह रही है...


बढ़ जाएंगे 66 परसेंट करोड़पतिक्रेडिट सुईस की ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार अगले पांच साल में देश के भीतर करोड़पतियों की संख्या में 66 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. यानी 2018 तक देश में 3.02 लाख लोग करोड़पति होंगे. फिलहाल देश में 1.82 लाख लोगों की गिनती करोड़पतियों में होती र्है. देश में 1760 लोगों के पास पांच करोड़ डॉलर और 770 लोगों के पास 10 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा की दौलत है.दोगुनी से भी ज्यादा हो गई संपत्ति
2000 में देश की प्रति एडल्ट प्रॉपर्टी 2000 डॉलर थी जो 2013 में बढ़कर 4700 डॉलर हो गई है. भारत भले पिछले कई सालों से आर्थिक मंदी से जूझ रहा हो लेकनि लोगों की कुल दौलत एक साल में 7.4 फीसदी की दर से बढ़कर 3.6 लाख करोड़ डॉलर पहुंच गई है. संपत्ति सृजन के लिहाज से उत्तर अमेरिका 11.9 फीसदी और यूरोप 7.7 फीसदी के बाद भारत का ही नंबर आता है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh