फेसबुक के पन्नों और ट्विटर अकाउंटों को बंद करने की अफ़रा-तफ़री में केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा का ट्विटर अकाउंट भी अस्थायी रुप से बंद हो गया है.

इस बारे में ट्विटर पर कई बातें चल रही है लेकिन जब बीबीसी ने मिलिंद देवड़ा से एसएमएस के ज़रिए संपर्क किया तो उनका जवाब था, '' मेरा अकाउंट अस्थायी रुप से सस्पेंड हुआ है। सत्यापन प्रक्रिया के लिए। ये ब्लॉक नहीं हुआ है.''

अभी ये साफ नहीं है कि मिलिंद देवड़ा का ट्विटर हैंडल सरकारी आदेश से सस्पेंड हुआ है या ट्विटर ने ही उनके अकाउंट को निलंबित किया है लेकिन ये साफ है कि मिलिंद देवड़ा का ट्विटर हैंडल निलंबित यानी संस्पेंडेड है।

मिलिंद देवड़ा ने गुरुवार को ही ट्विटर पर सरकार की ओर से कुछ ट्विटर अकाउंटों को बंद करने के फैसले का बचाव किया था जिसके बाद ट्विटर पर मिलिंद देवड़ा की कड़ी आलोचना हुई थी।

अब शुक्रवार को मिलिंद देवड़ा का ट्विटर हैंडल @milinddeora काम नहीं कर रहा है। अगर आप ट्विटर पर मिलंद देवड़ा को खोजते हैं तो वो संदेश देता है कि ये अकाउंट निलंबित कर दिया गया है।

वाल स्ट्रीट जर्नल अखबार से बातचीत में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता कुलदीप धतवालिया ने कहा है कि उन्हें मिलिंद देवड़ा का ट्विटर बंद किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन इस मुद्दे पर ट्विटर में काफी बात चल रही है। लोग इस बारे में लगातार ट्विट कर रहे हैं और सरकार की एक बार फिर कड़ी आलोचना हो रही है।

इससे पहले असम मामले में सरकार ने कुछ ट्विटर अकाउंट बंद करवाए थे जिसमें पत्रकार शिव अरुर और कंचन गुप्ता के ट्विटर अकाउंट भी शामिल हैं और अल जजीरा का ट्विटर एकाउंट भी।

हालांकि मिलिंद देवड़ा ने कल के अपने ट्विट में कहा था कि सरकार की मंशा सोशल मीडिया की आज़ादी छीनने की नहीं है.उनके इस बयान पर ट्विटर पर लोगों ने उनकी आलोचना की थी।

Posted By: Inextlive