चौबीस घंटे गहन चिकित्सा निगरानी में उपचार के बाद तबीयत में आया सुधार...


देहरादून (ब्यूरो)। योग गुरु बाबा रामदेव के करीबी और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का स्वास्थ्य अब पूरी तरह से ठीक है। उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एम्स के निदेशक प्रो। रवि कांत ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। डॉक्टरों की टीम ने उन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला किया। हालांकि, उन्हें एक दिन और एम्स में ही आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने खुद ही पतंजलि योगपीठ जाने की इच्छा जताई। इधर, आचार्य को मिठाई खिलाने वाले भक्त की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पतंजलि योगपीठ या किसी अन्य की तरफ से इस संबंध में पुलिस को भी कोई शिकायत नहीं दी गई है। हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि इसीलिए पुलिस ने मामले की जांच शुरू नहीं की गई है। घटनाक्रम और इससे जुड़े तथ्यों को लेकर पूरी सजगता-सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर निगाह भी रख रही है।

आचार्य बालकृष्ण के स्वास्थ्य में तेजी से हुआ सुधार
एम्स की इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती आचार्य बालकृष्ण को फ्राइडे रात तक ठीक से होश नहीं आया था, उन्हें लोगों को पहचानने में भी दिक्कत हो रही थी। लेकिन देर रात बाद उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होने लगा। सैटरडे को वह बेहतर स्थिति में आ गए। सैटरडे दोपहर एम्स के प्रवक्ता प्रो। मनोज गुप्ता ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि आचार्य बालकृष्ण की तबीयत में बेहतर सुधार हुआ है। वह बातचीत कर रहे हैं और उन्हें अब चलने-फिरने में भी उन्हें कोई परेशानी नहीं है। इसके बाद उनका दोबारा से मेडिकल टेस्ट किया गया, जिसमें सभी रिपोर्ट सामान्य आई। शाम सवा चार बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे गई। यहां से वे योग गुरु बाबा रामदेव के साथ पतंजलि योगपीठ पहुंचे। इससे पहले सुबह सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ही आचार्य बालकृष्ण के शुभ¨चतकों, शिष्यों, राजनेताओं ने एम्स पहुंचकर उनका हालचाल जाना। इधर, पतंजलि प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने बताया कि फिलहाल इस मामले में पतंजलि की तरफ से अभी तक पुलिस को शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। न ही पेड़ा खिलाने वाले के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी या पहचान हो सकी है।

Posted By: Inextlive