Jamshedpur: साल 2013 इस्ट सिंहभूम रेड क्रॉस सोसायटी के लिए उपलŽिधयों से भरा रहा. साल भर के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 6 हजार यूनिट से ज्यादा Žलड कलेक्ट किये गये. वहीं हजारों आई पेशेंट्स की आंखों का ऑपरेशन किया गया


48 blood donation camp हुए oraganiseरेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 2013 में 48 Žलड डोनेशन कैंप ऑर्गेनाइज किये गये, जिनमें 6 हजार 346 यूनिट Žलड कलेक्ट किये गये। वहीं अंधापन निवारण अभियान के तहत 43 फ्री आई कैंप भी ऑर्गेनाइज किये गये। इन आई कैंप्स में तीन हजार 153 पेशेंट्स की आंखों का ऑपरेशन और लेंस ट्रांसप्लांटेशन हुआ। टीएसआरडीएस के सहयोग से 12 हैैंडिकैप कैंप भी ऑर्गेनाइज किये गये। इसके अलावा सेफ्टी फस्र्ट एड कम डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग प्रोग्र्राम के तहत 12 ट्रेनिंग कैंप ऑर्गेनाइज किये गये। जिनमें 600 से ज्यादा यूथ को इमरजेंसी के सिचुएशन से निपटने की ट्रेनिंग दी गई। इसके अलावा उत्तराखंड आपदा पीडि़तों के लिए करीब 20 लाख से ज्यादा रुपए इकट्ठा किये गये।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive