Patna: फ्राइडे की शाम कुछ खास थी. मौका था आई नेक्स्ट के अचीवर्स अवार्ड सेरेमनी का. होटल चाणक्या में आयोजित इस अवार्ड सेरेमनी में शहर की जानी मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया. जिन्होंने काफी कम समय में अपने फिल्ड में नाम और शोहरत की बुलंदी को हासिल किया है.


सम्मानित होकर खुशी जाहिर की
रंगीन लाइट और म्यूजिकल नाइट के बीच एक के बाद एक अचीवर्स मंच पर आते गए और सम्मानित होकर खुशी जाहिर की। अचीवर्स अवार्ड देने के लिए आई नेक्स्ट को थैक्स भी कहा, प्रोग्राम का इनॉगरेशन करते हुए चीफ गेस्ट फूड एंड सिविल सप्लाई मिनिस्टर श्याम रजक ने कहा कि जागरण का लेख और संपादकीय सोसायटी में जागृति पैदा करता है। वहीं आई नेक्स्ट पाटलिपुत्रा का जीवंत रूप पेश करता है। पटना की गतिविधियों को अलग तरीके से रखने की वजह से यह हर किसी का फेवरेट न्यूज पेपर बन गया है। वहीं जागरण समूह के डायरेक्टर सुनील गुप्त ने दुर्गापूजा की शुभकामना देते हुए हर अचीवर को बधाई दी और कहा कि वो आगे भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में अग्रसर बने रहें। मिनिस्टर श्याम रजक और डायरेक्टर सुनील गुप्त ने अपने हाथों से 13 अचीवर्स को शॉल और मेडल देकर सम्मानित किया। अवार्ड के साथ अचीवर्स ने अपने दिल की बात भी आई नेक्स्ट के साथ शेयर की। गजल को किया इंज्वाय


प्रोग्राम को रंगीन और यादगार बनाने के लिए गजल गायक सरोज दास ने अपनी गजल से हर किसी को झूमने पर मजबूर किया, तो तबले पर साथ दे रहे थे सांतनु दास। लोग घंटों गजल की मस्ती में झूमते रहे। इस अवसर पर टाइटल स्पांसर अरोमा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की एमडी रबिया बेगम और एसोसिएट स्पांसर निखिल प्रियदर्शी को भी सम्मानित किया गया। जबकि आई नेक्स्ट की ओर से एड एजेंसी मिलेनियम 2001 एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग के प्रोपराइटर विनय भूषण को फस्र्ट, अमन विज्ञापन एजेंसी के प्रोपराइटर वेद प्रकाश ओझा को सेकेंड और चाणक्या एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग के प्रोपराइटर प्रभाकर पांड्ेय को थर्ड अवार्ड और शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दैनिक जागरण के सीजीएम बिहार-झारखंड आनंद त्रिपाठी, एसोसिएट एडिटर शैलेन्द्र दीक्षित, एसजीएम सेल्स डॉ। रामाज्ञा तिवारी, डीजीएम मार्केटिंग पारितोष झा, एजीएम सर्कुलेशन एसएन पाठक, एड मैनेजर संजय सिंह, आई नेक्स्ट पटना के एडिटोरियल हेड चंदन शर्मा, सर्कुलेशन मैनेजर संतोष सिंह, एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर केसी मिश्रा सहित जेपीएल के तमाम अधिकारी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन आई नेक्स्ट के सीनियर मैनेजर दीपक पांडेय, वहीं संचालन ब्रांड के मनोज कुमार पांडेय ने किया। इन अचीवर्स को मिला सम्मान 1.    Md। Zakir Husain - Mr। Husain is the chairman of Rashid Husain Education and Charitable trust। His dream project is old age home। He is being awarded for excellent contribution in the society।

2.    Mr। Ashwani Kumar Singh - He is the Director of Ashwani Group of Companies.He is working in Real Estate, School, News Paper, Security Services, Charitable organization, Food & beverages and Film production sectors।3.    Mr। Priyabrat Kumar - He is the Director of Allied Computer (a unit of AIDC Pvt। Ltd.) he has set a bench mark in the field of computer education। 4.    Mr। Jairam - He is the Director and Founder of Mathom Institute। He is the person who has devoted his life for making the students IITians। 5.    Md। Yaqub Ashrafi - He is the Director and Teacher of Oxfame English Spoken and Personality Development Institute। He has set an example by developing new pattern in spoken English। 6.    Dr। Rakesh Kumar - He is the famous Child Specialist of the city। He is also the director of Srinivas Hospital। In a very short span of time his hospital has set a bench mark in health sector। 7.    Dr। Anil Kumar - He is the renowned Ortho Surgeon and the director of Ram Ratan Hospital। He says that his father Lt। Dr। Prof। R.C। Ram was his mentor।
8.    Mr। Nishant Jain - He is the MD of Veer Hospitality Pvt। Ltd। Under which he runs a famous restaurant Cream Centre। He is very innovative person। Hospitality is his hobby।9.    Mr। Raghunath Prasad Singh - He is the proprietor of P.D। Enterprises। He also runs a self funded NGO Sarvodaya Kalyan Niketan through which he helps poor students for higher education। 10.    Mr। Sanjay Kumar- He is the Chairman and MD of Lakhan Homes Ltd। His co। is working in the field of real estate for last 13 years। 11. Mr। Avinash Kumar - He is the director of Sangini Marriage Bureau। He was just 20 years old when he has started his business। In last 11 year of his working he has set a bench mark in the field of consultancy। 12.    Md। Syed Ali Hasan Zafer - He is the proprietor of Shoe world and Bag world। He has set an example in retail sector by creating a milestone in this field। Now he is running 6 Branded and Multi branded showrooms in Patna। 13.    Mr। Samir Kumar Gupta - He is the proprietor of Shubh Laxmi Diamonds & Jewelers। In very short span of time he has set his brand as a good brad of the city। His shop is famous for Unique Diamond jewelry designs।

Posted By: Inextlive