मंजिल उन्‍हीं को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है पंखो से कुछ नहीं होता दोस्‍त हौंसलों से उड़ान होती है इन लाइन को एक 23 साल की लड़की ने सच कर दिखाया है। हम आप को आज एक ऐसी लड़की से मिलाने जा रहे हैं जो कईयों के लिए मिसाल बन सकती है। जनाब हम बात कर रहे हैं दिल्‍ली की रहने वाली सपना की। सपना पर उनके कजिन ने एसिड डाल दिया था। खुद को उस दर्द से उबार कर सपना एक बार फिर जिंदगी से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं।

दिल्ली की रहने वाली है सपना
दिल्ली की रहने वाली 23 वर्षीय सपना छात्रा हैं। अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए पार्ट टाइम जॉब करती हैं। सपना ने बताया कि उनका कजिन उनसे प्यार करता था। दस साल उम्र में बड़ा होने के बाद भी वह जबरन शादी करना चाहता था। सपना ने जब रिश्ते से इंकार कर शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उसके कजन ने उसे तेजाब से नहला दिया।

 


जब हुआ एसिड अटैक
सपना ने बताया कि एक दिन वह अपने कॉलेज से ऑफिस जा रही थी। तभी स्कूटर पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने सपना पर तेजाब से हमला कर दिया। दर्द से जूझती सपना ने अपने हमलावरों की पहचानने के लिए काफी दूर तक उनका पीछा किया और आखिर में उन्हें पकड़ लिया। उसने स्कूटर पर पीछे बैठे युवक का नकाब खींचा तो वह उसका कजन निकला। चार दिनों तक सपना ने अपने परिवार को इस हमले के बारे में कुछ बताया। जब उससे नहीं रहा गया तो उसने अपने परिवार को आपबीती सुनाई।
सपना ने बनाया वीडियो सीवी
मामला पुलिस के पास पहुंचा तो हमलावर ने खुद को बचाने के लिए रुपयो का सहारा लिया पर सपना ने हार नहीं मानी और अंत में आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया। सपना आज 'स्किल्स नॉट स्कार्स' नामक संस्था के साथ काम करते हुए एसिड अटैक का शिकार हुई महिलाओं को मानसिक रूप से तैयार करती है। उनका आत्मविश्वास बढ़ाती है। सपना अब खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। सपना ने अपना जॉब के लिए अपना वीडियो सीवी तैयार किया है जो आप को सोचने के लिए मजबूर कर देगा।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

 

Posted By: Prabha Punj Mishra