प्रेम चोपड़ा व प्रीति झिंगियानी रहे तुलाज डीआईएफएफ में आकर्षण का केंद्र

DEHRADUN:

धूलकोट स्थित तुलाज इंस्टीट्यूट में तृतीय देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन फिल्मी जगत की कई हस्तियां जुटी। इस दौरान प्रेम चोपड़ा, डॉ। मोहन आगाशे, रजा मुराद, पायल रोहतगी, प्रीति झिंगियानी, परवीन डबास, राजीव निगम व सुभाष घई, छात्रों से रूबरू हुये व फिल्म व निजी जिंदगी से जुड़े सवालों के जवाब भी दिये।

एक्टर्स ने किए अनुभव शेयर

प्रेम चोपड़ा ने भारतीय सिनेमा जगत में अब तक की भ्0 साल की यात्रा को साझा करते हुए कहा कि, शिमला से निवासी होने व बॉलीवुड में किसी से कोई संबंध न होने के कारण कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने फिल्मों में एक विलेन के रूप में अभिनय किया तब उन्हें हिंदी सिनेमा जगत में प्रसिद्धि मिली। प्रवीण डबास ने बातचीत के दौरान बताया कि, आज लोग नहीं बदले हैं बल्कि लोगों के देखने का नजरिया बदला है। छात्रों को संबोधित करते हुए फिल्म निर्माता व निर्देशक सुभाष घई ने कहा कि, जब भी वह स्कूल और कॉलेज में छात्रों से रूबरू होते हैं तो वह खुद भी एक छात्र की तरह महसूस करते हैं। तुलाज इंस्टीट्यूट की कार्यकारी निदेशक सिल्की जैन ने इस अवसर पर कहा कि डीआईएफएफ का यह तीसरा साल है इस तरह के मंच से छात्रों को प्रतिष्ठित व्यक्तियों से रूबरू होने व प्रेरित होने का मौका मिलता है।

Posted By: Inextlive