मनमानी पर ADA ने लगाया Brake

बगैर नक्शा पास कराए व बिना परमीशन के बनाए जा रहे पांच मकान सील

नैनी Area में ADA द्वारा चलाए गए अभियान में पकड़ी गई खामियां

ALLAHABAD: एडीए द्वारा मंगलवार को चलाए गए अभियान में दौलतमंद व रसूखदारों द्वारा बरती जा रही मनमानी की पोल खुल गई। बगैर नक्शा पास कराए कुछ लोग भवनों का निर्माण करा रहे थे तो कोई पुराने मकानों का मरम्मत कराते हुए मिला। इनमें ऐसे भी लोग मिले जो बगैर परमीशन के दूसरी व तीसरी मंजिल पर निर्माण करा रहे थे। पकड़े गए ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान टीम ने कार्रवाई की। नियम यह है कि बगैर एडीए से नक्शा पास कराए न तो नया मकान बनाना तो दूर पुराने भवन के स्ट्रक्चर में कोई बदलाव तक नहीं कर सकता।

अफसरों ने बंद कराया काम

नैनी एरिया में एडीए के जोनल अधिकारी पुष्कर श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर अभियान चलाया। अभियान टीम ने पाया कि मिर्जापुर -नैनी रोड पर श्रीमती मक्खन देवी केसरवानी के मकान में भूतल पर स्लैब डालने का काम चल रहा था। वहीं शांतिपुरम सड़वा नैनी में प्रमोद मिश्र के मकान में फ‌र्स्ट फ्लोर पर निर्माण कार्य जारी था। नई बाजार सरगम के पास स्थित शिव मूरत के भवन में बेसमेंट बनाया जा रहा था। डभाव नैनी में हरि सिंह के मकान में स्लैब डाला रहा था। गंगोत्री नगर नैनी में बुलबुल द्वारा मकान के सेकेंड फ्लोर पर निर्माण कराया जा रहा था। अधिकारियों को चौंकाने वाली बात यह मिली कि यह सारे निर्माण ऐसे थे जिनका न तो नक्शा पास था और न ही निर्माण का कोई परमीशन था। टीम ने बताया कि हालात को देखते हुए निर्माण कार्य बंद कराते हुए मकानों को सील कर दिया गया है। अभियान में जोनल अधिकारी टीम में अवर अभियंता एके सिंह सहित पुलिस अधिकारी भी शामिल रहे।

Posted By: Inextlive