नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ आरटीओ एक अगस्त से शुरू कर रहा महाअभियान

- बगैर डीएल, हेलमेट या सीट बेल्ट के बगैर चलने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

-नाबालिग वाहन चालकों पर होगी विशेष नजर

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

टै्रफिक नियमों की अनदेखी आपकी आदत है तो उसे सुधार लीजिए। आपकी ये आदत मुसीबत में डाल सकती है। ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने के प्रदेश सरकार के आदेश के मद्देनजर आरटीओ एक अगस्त से महाअभियान शुरू करने जा रहा है। इसके तहत वाहन चालकों के डीएल, आरसी, हेलमेट, सीट बेल्ट आदि की जांच होगी। गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

स्कूली बच्चों पर होगा जोर

महाअभियान को लेकर आरटीओ स्पेशल तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्ती की तैयारी में है। हाल ही में ईयरफोन लगाकर चलने की वजह से भदोही में रेलवे ट्रैक पर स्कूली वैन के साथ हुई दर्दनाक घटना के बाद ईयरफोन लगाकर वाहन चलाने वालों और नाबालिग बच्चों के टू व्हीलर चलाने को लेकर महाअभियान में ज्यादा सख्ती रहेगी। आरटीओ रामफेर द्विवेदी का कहना है कि सभी एआरटीओज को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बड़े वाहनों के अलावा छोटे वाहनों पर भी ध्यान दें। खासतौर पर स्कूली वाहनों, स्कूली बच्चों पर।

महाअभियान एक नजर

- एक अगस्त से शुरू होगा महाअभियान

- इसमें ओवरटेकिंग, ओवरलोड, बगैर लाइसेंस, स्कूली बच्चों के वाहनों की ओवरलोडिंग की जांच होगी

- नाबालिग वाहन चालकों पर रहेगी विशेष नजर

- नये निर्देश के मुताबिक ईयरफोन लगाकर गाड़ी चलाने वालों को बख्सा नहीं जाएगा

- पकड़े जाने पर चालान के साथ छह माह तक की सजा का है प्रावधान

Posted By: Inextlive