- वेडनसडे को एमडीडीए टीम ने की अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई

देहरादून: मसूरी देहरादून डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमडीडीए) ने वेडनसडे को पलटन बाजार स्थित उत्तरांचल साड़ीज के दूसरे फ्लोर पर किए गए अवैध निर्माण को सील कर दिया। सीलिंग के दौरान एमडीडीए की टीम को व्यापारियों का विरोध भी झेलना पड़ा, हालांकि पुलिस बल की मौजूदगी में विरोध ज्यादा देर नहीं चला।

नोटिस के बाद भी नहीं रोका काम

जानकारी के मुताबिक उत्तरांचल साड़ीज के संचालक गुलशन कुमार ने शोरूम के ऊपर बिना नक्शा पास कराए निर्माण कर लिया था। इसको लेकर कुछ माह पूर्व एमडीडीए ने चालान कर निर्माण रोकने के आदेश दिए थे। लेकिन, निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो एमडीडीए के संयुक्त सचिव शैलेंद्र सिंह नेगी ने सीलिंग का नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद भी निर्माण कार्य चलता रहा। संयुक्त सचिव ने वेडनसडे को दोबारा सीलिंग के आदेश एमडीडीए की टीम मौके पर सीलिंग को पहुंची तो स्थानीय कारोबारियों ने विरोध में हंगामा शुरू कर दिया। टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद था, ऐसे में व्यापारियों का विरोध ज्यादा देर नहीं चला। टीम ने अवैध निर्माण सील कर दिया। वहीं, नेशविला रोड पर वरुण मंगल गुप्ता ने तय नक्शे से इतर तीन मंजिला कॉम्पलेक्स का निर्माण कर दिया था। एमडीडीए की टीम ने वेडनसडे को इसे भी सील कर दिया। सीलिंग टीम में एई आनंद राम आर्य, विनोद चौहान, अजय मलिक आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive