देहरादून, सैटरडे को भी दून में अतिक्रमण के खिलाफ टास्क फोर्स ने अपना अभियान जारी रखा। पीडब्ल्यूडी, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस व जिला प्रशासन की टीम ने 65 अतिक्रमण ध्वस्त किए। जबकि 95 भवनों सीलिंग व पार्किंग स्थलों को लेकर नोटिस जारी किए। संडे को अभियान बंद रहेगा। हाईकोर्ट के निर्देश पर पिछले दो सप्ताह से दून के तमाम इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान का क्रम जारी है। सैटरडे को फोर्स ने शहर के तमाम इलाकों में 65 अतिक्रमण ढहाये। 47 अतिक्रमण का चिन्हीकरण किया गया। 299 अतिक्रमण का री-वैरिफिकेशन ऑफ डिमार्केशन किया।

दुकानदारों ने किया विरोध

अतिक्रमण हटाने के लिए गठित एक टास्क फोर्स ने सुबह जीएमएस रोड पर मोर्चा संभाला, जबकि दूसरी टीम आईएसबीटी क्षेत्र में पहुंची। टास्क फोर्स ने जीएमएस रोड पर कमला पैलेस के पास से जैसे ही अतिक्रमण हटाना शुरू किया, लोगों ने हंगामा कर दिया। एक दुकानदार का कहना था कि उन्होंने निर्धारित सीमा के भीतर निर्माण किया है। मौके पर मौजूद एसडीएम सदर कमलेश मेहता ने दुकानदारों को शांत कराया और लेखपाल को निर्देशित किया कि वह इस क्षेत्र में नए सिरे से चिन्हीकरण करें। उधर आईएसबीटी क्षेत्र में भी सहारनपुर रोड, हरिद्वार बाईपास पर टीम ने कई अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए। सैटरडे को शहर में कुल 65 अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। 299 अतिक्रमणों का पुनर्सत्यापन किया गया, जिसमें 47 अतिक्रमण चिन्हित किए गए। वहीं, 95 भवन स्वामियों को सीलिंग का नोटिस दिया गया। अभियान में एमडीडीए, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, प्रशासन व पुलिस के अधिकारी शामिल रहे।

Posted By: Inextlive