छात्रा से छेड़छाड़ मामले में आरोपी प्रिंसिपल नरेन्द्र सिंह बिष्ट के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. सीईओ आशारानी पैन्यूली ने एडी मुख्यालय को इस मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी है.

थाने से ली जानकारी, स्कूल में बयान

फ्राइडे को नेहरू कॉलोनी थाने में इंटर कॉलेज माजरा माफी के प्रिंसिपल पर एक छात्रा ने छेड़छेड़ का आरोप लगाया था. जिस पर पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को अरेस्ट कर लिया. सीईओ आशारानी पैन्यूली ने बताया कि फ्राइडे को मामले की जानकारी होते ही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई. जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है. इसके बाद सैटरडे को सीईओ और डीईओ बेसिक ने पहले थाने से पूरे प्रकरण की जानकारी ली, उन्हें बताया गया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है. इसके बाद उन्होंने स्कूल में जाकर स्टाफ से पूछताछ भी की. इस दौरान बच्चों की काउंसलिंग भी कराई गई. सीईओ आशारानी पैन्यूली ने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रकरण में प्रिंसिपल ही दोषी पाया गया है. ऐसे में एडी मुख्यालय को आवश्यक कार्रवाई करने की संस्तुति की गई है.

Posted By: Ravi Pal