शहर के 98 में से 20 ही अधिकृत, 53 घेरे में

::आई एक्सक्लूसिव:::

प्वाइंटर्स

-7 वेडिंग प्वाइंट किए गए सील, 3 को तोड़ने के आदेश

-3 और वेडिंग प्वाइंट सील करने के आदेश

-08 बारातघरों का मामला कमिश्नर कोर्ट में

-9 वेडिंग प्वाइंट्स को कभी भी तोड़ा जा सकता है

देहरादून, अगर आपने शहर में कोई वेडिंग प्वाइंट बुक किया हुआ है और वो आई नेक्स्ट में यहां प्रकाशित की गई लिस्ट में शामिल नहीं है तो समझ लीजिए उस बारात घर पर कभी भी गाज गिर सकती है। हो सकता है कभी भी ऐसे वेडिंग प्वाइंट पर एमडीडीए का बुल्डोजर चल जाए। इन दिनों एमडीडीए शहर में बिना नियम कायदों के बने वेडिंग प्वाइंट्स पर कार्रवाई कर रहा है। ये वो वेडिंग प्लाइंट्स हैं जो जो एमडीडीए के मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। एमडीडीए के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में शहर में कुल 98 वेडिंग प्वाइंट्स चल रहे हैं जिनमें से कइयों ने मानक पूरे नहीं किए हैं। हालांकि इनमें से 53 वेडिंग प्वाइंट्स अपनी कंपाउंडिंग की फॉर्मलिटीज पूरी करने में जुटे हुए हैं। अगर ये काम पूरा नहीं हुआ तो अथॉरिटी का बुल्डोजर इन्हें जल्द ही धराशाही करने निकल पड़ेगा।

कुछ आंशिक व कुछ पूर्ण रूप से अनाधिकृत

शहर के कुल 98 वेडिंग प्वाइंट्स में से कुछ तो पूरी तरह अवैध बने हैं और कुछ ने आधे ही मानक पूरे किए हैं। ऐसे में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने इन पर हंटर चलाना शुरू कर दिया है। बताया गया है कि इन बारातघरों में शहर के अंदर 53 ऐसे भी वेडिंग प्वाइंट्स शामिल हैं, जिन्होंने अपनी कंपाउंडिंग प्रक्रिया पूरी नहीं की है और वे किसी तरह इसे पूरा करना चाहते हैं। हालांकि एमडीडीए सचिव का कहना है कि 53 में से कईयों ने कंपाउंडिंग प्रक्रिया पूरी कर ली है, कुछ की बाकी है।

अब तक कार्रवाई

प्राधिकरण ने अब तक मानक पूरे न करने वाले 7 बारात घरों को सील कर दिया है। इसके अलावा 3 बारात घरों को सील करने के आदेश दिए गए हैं, जबकि 3 को गिराने के आदेश दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ शहर में 3 बारात घर खुद पीछे हट गए हैं और और उन्होंने उस जगह पर बारात घर तोड़कर दूसरा व्यवसाय संचालित कर लिया है। साफ है कि जो बारात घर पूर्ण व आंशिक तौर पर निर्मित हैं, इनके लिए एमडीडीए किसी भी समझौते के मूड में नहीं है।

::बॉक्स:::

::एमडीडीए मानकों पर पास वेडिंग प्वाइंट्स:::

-सरोज बाला, मुकुटविल, बद्रीपुर जोगीवाला।

-बलबीर सिंह बद्रीपुर जोगीवाला।

-सुखपाल सिंह, ब्रदीपुर जोगीवाला।

-मंजीत सिंह।

(ये चारों पूरी तरह अधिकृत)

-सरकार करतार सिंह, हरिद्वार रोड।

-राज पैलेस वेडिंग प्वाइंट, गुरु रोड।

-मन भावन वेडिंग प्वाइंट गुरु रोड।

-नाथ पैलेस, कांवली रोड।

-मीनाक्षी वेडिंग प्वाइंट, हरिद्वार बायपास।

-उषा पंवार, हरिद्वार बायपास रोड।

-नाइन पाम रिसार्ट, बद्रीपुर।

-सविता एवं गौरव कौशल, नेहरुग्राम, जोगीवाला।

-राजधानी वेडिंग प्वाइंट, शास्त्री नगर।

-सूर्या वेडिंग प्वाइंट, ब्रदीपुर।

-राजेश गुप्ता, आईटीबीपी रोड चक्की टोला, निरंजनपुर।

-स्काई गार्डन वेडिंग प्वाइंट, नत्थनपुर रिंग रोड।

-अभिनंदन वेडिंग प्वाइंट, गुजरोवाला चौक, रांझावाला।

-मनमोहन सिंह साहनी, मोथोरावाला, नियर दून यूनिवर्सिटी।

-निलीमा, विवेकानंद ग्राम, नत्थनपुर हरिद्वार रोड।

(इन 16 ने पूरी कर ली कंपाउंडिंग)

::वर्जन::

53 वेडिंग प्वाइंट में से कुछ ने कंपाउंडिंग प्रक्रिया पूरी कर दी है, जबकि कुछ जो बचे हुए हैं उनका चालान पेंडिंग है। कंपाउंडिंग प्रक्रिया पूरी न करने वालों पर कार्रवाई होगी।

पीसी दुमका, सचिव, एमडीडीए।

Posted By: Inextlive