PATNA : '800 रुपया दो बिहार की राजधानी में कहीं भी जन्म लोÓ शीर्षक से आई नेक्स्ट ने 12 जनवरी को खबर छापा तो पटना नगर निगम के अधिकारी भी हरकत में आ गए और दलालों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है. स्थिति यह थी कि निगम कार्यालय के बाहर पहले जहां जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले दलालों का जमावड़ा लगा रहता था वहां बुधवार को एक भी दलाल नहीं दिखा. अधिकारियों की मानें तो ऐसे दलालों को चिन्हित कर उसका काम नहीं किया जाएगा. खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन जब संवाददाता ने जीपीओ गोलम्बर स्थित निगम कार्यालय के बाहर का जायजा लिया तो वहां से कई दलाल नदारद दिखे. मालूम हो कि यहां फुटपाथ पर सजी दुकानों के पास ये दलाल आम लोगों को परेशानी का हवाला देकर काम करवाने के नाम पर मोटी फीस वसूलते थे. जिसकी शिकायत मिलने पर आई नेक्स्ट ने स्टिंग की जिसकी सच्चाई आपके सामने है.

और हो गई तू-तू, मैं-मैं

कुछ देर बाद कार्यालय के बाहर एक-दो दलाल दिखाई दिए, लेकिन वो फोटोग्राफर को देखते ही भाग खड़े हुए। जल्दीबाजी में फर्जी कागजों का जखीरा वहीं छोड़ गए। संवाददाता ने जैसे ही कागजों को उठाया, तो दलाल आ धमके और काफी तू-तू, मैं-मैं के बाद हाथापाई करने लगे। आखिरकार कागजों का पुलिंदा साथ ले गए।

 

थोड़ी सी परेशानी से बचने के लिए आम लोग ही दलाल को बढ़ावा देते हैं। जबकि जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में कोई परेशानी नहीं है। फॉर्म भरकर सामान्य प्रक्रिया पूरी कर आएं और अपना प्रमाण पत्र ले जाएं।

-डॉ। सुधीर कुमार सिन्हा, रजिस्ट्रार, नगर निगम

Posted By: Inextlive