- पुजारी की मौत, पुलिस पर पिटाई का आरोप

- चेकिंग का वीडियो बनाने को लेकर हुआ था बवाल

GORAKHPUR: रामगढ़ताल एरिया के आजाद चौक, महुईसुघरपुर में हनुमान मंदिर के पुजारी की मौत के मामले में चौकी प्रभारी सूरज सिंह नप गए। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। अन्य पुलिस कर्मचारियों की भूमिका की जांच चल रही है। सूरज की जगह इंजीनियरिंग कॉलेज इंचार्ज दीपक सिंह को जिम्मेदारी दी गई। इंजीनियरिंग कॉलेज पर विक्रम लक्ष्मण सिंह को तैनात किया गया।

पुलिस पर पिटाई का लगा आरोप

आजाद चौक, महुईसुघरपुर चौराहे पर श्री हनुमान रामजानकी मंदिर है। मंदिर के सामने ही पुलिस की बैरीकेडिंग लगी है। मंगलवार को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस कर्मचारी राहगीरों को रोक रहे थे। तभी मंदिर पर खड़े कुछ युवक वीडियो बनाने लगे। वीडियो बना रहे युवकों को पकड़ने पुलिस गई। मंदिर पर रहने वाले 12 साल के एक किशोर और बुधिराज को सिपाहियों ने पकड़ लिया। दोनों को जीप में बैठाकर पुलिस ले जाने लगी। उनको छुड़ाने के लिए पुजारी कोईल दास उर्फ टिकोरी दास मंदिर से निकले। आरोप है कि तभी पुलिस वालों ने उनको पीट दिया जिससे पुजारी की अचानक मौत हो गई। पुजारी को लेकर पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची। डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुजारी की पत्नी सुखदेई ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया। इस मामले में एसएसपी ने आजाद चौक के प्रभारी सूरज सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।

इस प्रकरण में चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। अन्य पुलिस कर्मचारियों के भूमिका की जांच चल रही है।

डॉ। सुनील गुप्ता, एसएसपी

Posted By: Inextlive