शिकायतों की जांच में पुष्टि के बाद सीओ सिविल लाइंस ने की कार्रवाई

ALLAHABAD: सिविल लाइंस पुलिस ने मंगलवार दोपहर पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों की 11 बसों को सीज कर दिया। अचानक फोर्स के साथ पहुंचे सीओ श्रीश्चन्द्र की कार्रवाई देख अन्य बसों के संचालक इधर-उधर दुबक गए। पुलिस ने जिन बसों को सीज किया, उनमें इलाहाबाद से प्रतापगढ़ तक नियम के विरुद्ध चलने वाली बसें शामिल हैं।

संचालक व मालिकों में हड़कंप

कुछ दिन पहले पुलिस को शिकायत मिली थी कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी सिविल लाइंस बस अड्डा, हनुमान मंदिर, पत्रिका चौराहा समेत शहर के अन्य स्थानों से अवैध ढंग से बस चलवा रहे हैं। वाहन स्वामियों का नाम उल्लेखित करते हुए यह भी शिकायत की गई कि विरोध करने वालों को धमकी दी जाती है और इसमें परिवहन विभाग व पुलिस की मिलीभगत है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीओ सिविल लाइंस श्रीश्चन्द्र ने जांच कराई तो मामला सही पाया गया। इसके बाद मंगलवार दोपहर कार्रवाई करते हुए आबिद, आसिफ, रवीन्द्र, मुकीम, कुमार, इबरार, मो। वसीम, सोनू और नासिर की बस को सीज किया गया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि और लोगों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। आगे कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive