विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एमडीए वीसी ने बैठक की, तय की कार्ययोजना

Meerut : हापुड़ अड्डा क्रॉसिंग का कायाकल्प दिसंबर फ‌र्स्ट वीक से शुरू हो जाएगा। गुरुवार को बैठक कर प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय ने सभी विभागों की जिम्मेदारियां और डेडलाइन फिक्स कर दी है।

4 दिन में हटाएं अतिक्रमण

एमडीए सभागार में आयोजित बैठक में प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को 4 दिन में अवैध निर्माणों पर डीमार्केशन के निर्देश दिए। वहीं बिजली विभाग को सड़क पर लगे पोल और ट्रांसफार्मर हटाने के लिए कहा। अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर निगम और मेरठ विकास प्राधिकरण संयुक्त कार्रवाई करेगा। जबकि ट्रैफिक पुलिस चौराहे के रेनोवेशन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेगी। सिटी मजिस्ट्रेट संजय पाण्डेय अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के दौरान पुलिस के साथ मिलकर लॉ एंड आर्डर को मेंटेन रखेंगे। बैठक में पीब्डल्यूडी, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, बिजली विभाग, प्रशासन के अलावा एमडीए के अधिकारी मौजूद थे। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने एक बार फिर हापुड़ अड्डा क्रॉसिंग के रेनोवेशन का ड्राइंग विभागों के साथ साझा किया।

Posted By: Inextlive