उम्र के 62 साल पूरे कर चुके रजनीकांत अपने stunt में आज भी वही पुराना तेवर और expression रखते हैं जिसके लिए उन्हें action का superstar tag मिला...


62 साल के हो चुके रजनीकांत का ग्लैमर साल 1975 में आई फिल्म अपूर्वा रांगल से लेकर रोबोट तक बरकरार है. उनकी पॉपुलेरिटी उनके यूनीक एक्शन, डिफरेंट पंचलाइन और शानदार प्रेजेंटेशन से बढ़ी. इंटरेस्टिंग बात तो यह है कि ये सब स्टाइलिंग उनकी अपनी होती है. उन्होंने लगभग 150 से भी ज्यादा फिल्में की हैं जिसमें मैक्सिमम एक्शन फिल्में हैं. रियल लाइफ में वह बेहद सिंपल लिविंग हैं. एक इंटरव्यू में जब उनसे यह पूछा गया कि वह नॉर्मल शर्ट-पैंट और बिखरे बाल में बाहर कैसे निकल जाते हैं? उन्होंने कहा,‘मेरे लिए मैटर यह करता है कि आप पर्दे पर कैसे दिखते हैं. आखिर ऑडियंस अपना पैसा लगाकर आपको देखने आती है, इसलिए सारी इंटेलिजेंसी वहां दिखनी चाहिए. उनको फील होना चाहिए कि वह जिसे पर्दे पर देख रहे हैं वह एक हीरो है.’


‘कई बार एक्शन या डांस करते हुए मैं अपनी उम्र के बारे में सोचने लगता हूं लेकिन एज तो एज होती है. टेक्निशियंस, डायरेक्टर्स सब कुछ मैनेज कर लेते हैं.’

10 facts about Rajinikanth

रजनीकांत का रियल नेम शिवाजी राव गायकवाड़ है. रजनीकांत उनकी ही एक फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम था.  बहुत कम लोगों को पता होगा कि रजनीकांत बंगलुरू ट्रांसपोर्ट सर्विस में बस कंडक्टर थे. हालांकि वह इससे पहले चेन्नई में कई और प्राइवेट जॉब्स कर चुके थे  हवा में लहराते हुए सिगरेट पीने का स्टाइल रजनीकांत ने 18 साल से पहले ही सीख लिया था. अपनी यूनीक स्टाइल से स्कूल में वह सीनियर स्टूडेंट्स के भी लीडर हो गए थे.   रजनीकांत को ‘रजनीकांत’ बनाने में उनके को-वर्कर राज बहादुर का हाथ था. उन्होंने ही रजनी को मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट ज्वॉइन करने की एडवाइस दी. उन्होंने फाइनेंशियल हेल्प करने का भी प्रॉमिस किया. बाद में इस दोस्त पर उन्होंने एक कुसेलन नाम से फिल्म भी बनाई.    गल्र्स का एक ग्रुप रजनीकांत का इंटरव्यू लेने आया था. गु्रप को लता लीड कर रही थीं. रजनीकांत को उसी वक्त लता भा गईं और बाद में तमिल फिल्म डायरेक्टर जे.महेंद्रन की हेल्प से दोनों की शादी हुई.   जैकी चेन के बाद रजनीकांत एशिया के दूसरे हाइएस्ट पेड एक्टर हैं.  ऐसा कहा जाता है कि रजनीकांत अपनी हर फिल्म की रिलीजिंग के बाद अपने पुराने दोस्तों के साथ चेन्नई से बाहर घूमने जाते हैंकॉलेज टाइम में भाई और दोस्तों के अलावा इनकम का कोई और सोर्स न होने पर कई बार रजनीकांत भूखे पेट भी रहे हैं.    वह जब भी अपने रूरल एरिया में बने गेस्ट हाउस पर जाते हैं तो एक आम सिविलियन की तरह घूमते-फिरते हैं. यहां तक कि वह फूलों की कटिंग और सीडिंग का काम भी खुद ही करते हैं. रजनीकांत चार लैंग्वेज हिंदी, तमिल, मराठी और कन्नड़ पर कमांड रखते हैं. इसके अलावा कभी-कभी संस्कृत में भी श्लोक बोल लेते हैं.बस कंडक्टर शिवाजी राव गाएकवाड़ से सुपर स्टार का सफर तय करते हुए काफी लोग इनकी फैन लिस्ट में जुड़ गए.तमिल सिनेमा के आइकन रजनीकांत को आइडियल मानने वालों के लिए आज का दिन काफी खास है और इस दिन को और खास बनाने के लिए उनके फैन्स ने अलग अलग तरह से उनके बर्थडे को सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया है.एक्टर डायरेक्टर राघवेन्द्र लॉरेंस और म्यूजिक डायरेक्टर विजय एंटॉनी ने एक स्पेशल वीडियो बनाया है जो उन लोगों ने रजनीकांत को डेडिकेट किया है. इसके अलावा टी वी चैनल्स रजनीकांत पर बेस्ड प्रोग्राम सिरीज और रजनीकांत की हिट फिल्म टेलिकास्ट करेंगें. Posted By: Surabhi Yadav