एमडीए ने 127 मंडप संचालकों को दिया था नोटिस

विरोध में मंडप संचालकों ने की सचिव से मुलाकात

Meerut। मंगलवार को एमडीए में 127 अवैध मंडपों के खिलाफ नोटिस की कार्रवाई के विरोध में मंडप संचालकों ने सचिव से मुलाकात की। मंडप संचालकों ने कार्रवाई रोकने की मांग एमडीए सचिव से की तो वहीं सचिव का कहना था कि यदि उनके मंडप का नक्शा अप्रूव है तो वे दिखाएं। हालांकि तय हुआ कि मानकों के मद्देनजर ही मंडपों का संचालन होगा।

कमिश्नर का आदेश

गौरतलब है कि मंडपों एवं बारातघरों के बाहर पार्किंग की व्यवस्था न होने से शादी की सीजन में शहर की मुख्य सड़कों पर जाम के हालात बने रहते हैं तो वहीं ज्यादातर मंडल अवैध और मानकों को दरकिनार कर संचालित हो रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेकर कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार ने एमडीए को अवैध मंडपों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इनके अनुपालन में प्राधिकरण ने गत दिनों मेरठ में संचालित 127 मंडपों को नोटिस जारी किया। नोटिस मिलने से मंडप संचालकों में खलबली मच गई तो वहीं सभी एकजुट होकर मंगलवार को एमडीए सचिव कार्यालय पहुंचे।

Posted By: Inextlive