- वायु सेना के रिटायर्ड ऑफिसर के घर में चोरों ने मारा लंबा हाथ

- बंद था घर, फैमिली मेंबर्स गए हैं फारेन

ALLAHABAD: चोरों को रोकना मुश्किल होता जा रहा है। वह जब चाहें कहीं भी हाथ मार देते हैं और पुलिस कुछ भी नहीं कर पाती है। अबकी वायु सेना के रिटायर्ड ऑफिसर का घर निशाना बना। चोरों ने अतरसुईया में रहने वाले मो आदिल के घर से उस वक्त लाखों की ज्वैलरी व केश पार कर दिया जब यहां दी जब पूरा परिवार फॉरेन गया हुआ था। वेडनसडे को पड़ोसियों ने चोरी की सूचना भुक्तभोगी के साले जमील को दी। उधर स्थानीय लोगों से चोरी की सूचना पुलिस को मिलते ही उसके होश उड़ गए। जिसके बाद पुलिस डाग स्कावयड के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई। डाग स्क्वायड की टीम ने काफी देर मशक्कत किया मगर उसके हाथ कोई खास सुराग नहीं लगा।

मौके से मिला उपकरण

पुलिस रिकार्ड के मुताबिक अतरसुईया इलाके के रहने वाले मो आदिल कुछ साल पहले ही वायु सेना के अफसर पद से रिटायर हुए थे। वह अपनी फैमिली मेंबर के साथ घर पर रहा करते थे। उनका बड़ा बेटा बॉबी जो अमेरिका में एक कम्पनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है। हाल ही में मो आदिल पूरे फैमिली के साथ अपने बेटे के पास गए थे। घर में कोई भी नहीं था। इसी बीच बंद पड़े घर पर चोरों की नजर पड़ गई। मौका देख चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ा और घर में घुस गए। कमरे की आलमारी का लाक तोड़ कर उसमें रखा कैश और ज्वैलरी आइटम चोरी कर लिया। उधर लोगों ने चोरी की जानकारी मो आदिल के रिश्तेदार जमील को दी। जमील ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पूरे घर का सामन अस्तव्यस्त पड़ा था। जमील के मुताबिक चोरों ने आल्मारी में रखा करीब चालीस हजार रुपए कैश और लगभग चार लाख रुपए से अधिक के सोने चांदी के आइटम को चोरी हुए हैं। जमील ने चोरी की लिखित कम्प्लेन स्थानीय पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस ने छानबीन के दौरान घर से एक हथौड़ी, एक पेचकस और कुछ अन्य उपकरण बरामद किया है।

Posted By: Inextlive