बॉलीवुड के मशहूर एक्‍टर और डायरेक्‍टर नीरज वोरा का 54 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से कोमा में थे। 14 दिसंबर को सुबह 4 बजे मुंबई के एक अस्‍पताल में नीरज ने अंतिम सांस ली। आइए जानें कैसा रहा उनका फिल्‍मी सफर...


लंबे समय से बीमार चल रहे नीरज बोरा ने कई बड़ी फ़िल्मों में काम किया। बॉलीवुड में उन्होंने अपना करियर आमिर ख़ान की फ़िल्म 'रंगीला' के लेखक के रूप में शुरू किया और जिसके कारण उन्हें बहुत पहचान भी मिली।नीरज बोरा ने 'फिर हेरा फेरी' का निर्देशन भी किया था। पिछले साल 2016 में उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ जिसके बाद वह कोमा में चले गए। नीरज बोरा के जाने से बॉलीवुड में दुख की लहर फैल गई है। इस मौके पर फ़िल्म अभिनेता परेश रावल ने भी सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया है।
नीरज ने वेलकम बैक, बोल बच्चन, कमाल धमाल मालामाल, डिपार्टमेंट, तेज, खट्टा मीठा, मैंने दिल तुझको दिया, तुमसे अच्छा कौन है, कंपनी, ये तेरा घर ये मेरा घर, धड़कन, जंग, पुकार, हेलो ब्रदर, बादशाह, मन और सत्या जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari