एक्टर रंजीत चौधरी का 65 साल उम्र में निधन हो गया। इस बात की जानकारी उनकी सौतेली बहन रेल पदम्सी ने इंस्टाग्राम पर दी। बता दें कि रंजीत दिवंगत अभिनेत्री पर्ल पदम्सी के बेटे थे।

मुंबई (आईएएनएस)। एक्टर रंजीत चौधरी का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। रंजीत दिवंगत अभिनेत्री पर्ल पदम्सी और दिवंगत एड गुरु एलिक पदम्सी के सौतेले बेटे थे। चौधरी की सौतेली बहन रेल पदम्सी ने इंस्टाग्राम पर उनके निधन की जानकारी दी थी। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रोड्यूसर दीपा मेहता ने ट्वीट कर लिखा, 'उन्हें मिस कर रही हूं... इंडस्ट्री का असल नुकसान है ये।' बता दें कि चौधरी 2002 में रिलजी हुई फिल्म 'बॉलीवुड / हॉलीवुड', 1998 में 'फायर' और 1994 में 'कैमिला' में अभिनय करते दिखे थे।

View this post on InstagramFor all those who knew Ranjit, the funeral will be held tomorrow and a gathering to celebrate his life n share his stories on May 5th. With love, Raell.

A post shared by Raell Padamsee's Ace (@raellpadamseesace) on Apr 15, 2020 at 9:12am PDT

दोस्त राहुल खन्ना ने जताया दुख

बता दें कि रंजीत ने अपने हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत 1978 में आई एक काॅमेडी फिल्म 'खट्टा मीठा' से की थी। हालांकि वो उनको इंडस्ट्री में फेम फिल्म 'बातों- बातों में से मिला'। ये मूवी साल 1979 में रिलीज हुई थी। उनके निधन पर दुख जताते हुए उनके कोस्टार राहुल खन्ना ने कहा, 'फिल्मों में वो इतना बड़ा नाम नहीं थे पर फिर भी सिनेमा का अभिन्य अंग थे। हालांकि वो बहुत प्रभावशाली और टैलेंटेड थे, मैं जितने भी लोगों तो जानता हूं उनमें से। वो सच्चे थे।'

फिल्ममेकर संजय गुप्ता भी हुए दुखी

उन्हें उनकी फिल्मों खूबसूरत(1980), बैंडिट क्वीन(1994) और कांटे(2002) जैसी मूवीज के लिए बाॅलीवुड हमेशा याद रखेगा। फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने अपने ट्विटर हैंडल पर दुख जताते हुए कहा, 'आरआईपी मेरे दोस्त रंजीत चौधरी।' बता दें कि साल 1993 में चौधरी हाॅलीवुड फिल्म 'द नाइट वी नेवर मेट' में भी नजर आए थे। साथ ही हाॅलीवुड फिल्म 'इट कुड हैप्पन टू यू' में 1994 में नजर आए थे पर उन्हें सबसे ज्यादा 2006 में आई उनकी फिल्म लास्ट हाॅलीडे के लिए ज्यादा जाना जाता है।

Posted By: Vandana Sharma