Lucknow: एक एक्टर के अंदर खासियत होनी चाहिए कि वह अलग-अलग रोल में अपने किरदार निभा सके. दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरे. कोई भी एक्टिंग के मामले में अंगुली न उठा सके. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे वैरायटी वाले रोल मिल रहे हैं. लोग पसंद भी कर रहे हैं. उम्मीद है कि दर्शकों की इसी पसंद की वजह से मैं आगे तक जा सकूंगा. यह कहना है एक टीवी शो में कृष्ण का किरदार निभा रहे सौरभ राज जैन का.

यूथ को कनेक्ट करना है मकसद

सौरभ ने बताया कि यूथ को धर्म की तरफ अट्रैक्ट करना उनका मकसद है। धर्म एक ऐसी सीढ़ी है जिससे सभी को जोड़ा जा सकता है। आज कल का यूथ धर्म की ओर से विरक्त हो रहा है। ऐसे में उन्होंने यह कोशिश की है कि यूथ को धर्म के रास्ते पर लाया जाए। ऐसे में कृष्ण ही एक ऐसे देवता हैं जो यूथ आइकॉन हैं। इस रोल को करने में उन्हें बहुत आत्म संतुष्टि मिल रही है।

वर्कशॉप में सीख रहा हूं गीता

सौरभ ने बताया कि वह इस समय गीता का अध्ययन कर रहे हैं। गीता में जिंदगी का ऐसा सार छिपा है कि जीवन का पूरा ज्ञान वहीं से मिल जाए। सीरियल में इस चीज का फायदा भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि रजत कपूर की वर्कशॉप से बहुत सीख मिली। ऐसे श्लोक सीख गया कि कभी सोचा भी नहीं था।

चैलेंजिंग रोल करने की कोशिश

सौरभ ने बताया कि उन्हें हमेशा से चैलेंजिंग रोल करने की आदत है। आज भी अलग-अलग रोल निभाने में उन्हें बहुत मजा आता है। एक एक्टर के लिए यह जरूरी भी है। कभी भी वह चुनौतियों से भागते नहीं है बल्कि डटकर मुकाबला करते हैं।  

Posted By: Inextlive