फिल्म और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं। श्वेता ने एक कार्यक्रम में भगवान के साथ अपने इनरवियर को जोड़ते हुए विवादित बयान दिया है। जिसको लेकर एमपी के मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए।

भोपाल (पीटीआई)। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को कथित तौर पर अपने इनरवियर और भगवान को जोड़कर दिए गए बयान के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को उनकी टिप्पणी की जांच करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

इनरवियर के साथ जोड़ा भगवान का नाम
श्वेता तिवारी ने बुधवार को भोपाल में अपनी वेब सीरीज 'शो स्टॉपर' के प्रमोशन के दौरान आपत्तिजनक बयान दिया है। मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान जब उन्होंने यह टिप्पणी की तो उनके सह-कलाकार भी मौजूद थे। तिवारी के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने अपने इनरवियर के बारे में बात करते हुए कथित तौर पर भगवान का जिक्र किया है।

कार्रवाई की उम्मीद
एक्ट्रेस के बयान के बारे में पूछे जाने पर, मंत्री मिश्रा ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, "मैंने इसे सुना है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। मैंने भोपाल के पुलिस आयुक्त को इसकी जांच करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। उसके बाद, हम देखेंगे मामले में क्या कार्रवाई की जा सकती है।"

Koo App एक्ट्रेस #ShwetaTiwari का भोपाल में दिया गया बयान निंदनीय है। भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में तथ्यों और संदर्भ की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। View attached media content - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 27 Jan 2022

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari