एक के बाद एक बाॅलीवुड और टीवी सेलेब्स के बच्चे फिल्मों में एंट्री लेते ही जा रहे हैं। वहीं अब इस लिस्ट में एक और स्टार किड का नाम जुड़ गया है और वो जाने माने एक्टर सुदेश बेरी के बेटे सूरज हैं...


कानपुर। सुदेश बेरी टीवी और फिल्मों के मंझे हुए कलाकार हैं। उन्होंने टीवी सीरीयल्स ही नहीं फिल्मों में अभिनय करके भी खूब नाम कमाया है। वहीं अब उनके बेटे सूरज भी फिल्म जगत में अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं। सुदेश अभी भी कई टीवी शोज की शान हैं वहीं उनके बेटे ने अपनी खुद की पहचान बनाने के लिए फिल्मों की ओर रुख करने की ठान ली है।यहां से पूरी की है पढ़ाईमालूम हो सुदेश की तरह उनके बेटे सूरज भी बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे पर उनके बेटे ने पहले पढ़ाई पूरी करना ठीक समझा। दरअसल सूरज अपनी पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया से पूरी करके लौटे हैं पर वो अपने बचपन का सपना नहीं भूले। यही वजह है कि वो एक अभिनेता बनना चाहते हैं।बनना चाहते हैं एक्शन हीरो
सूरज रोमांटिक या लवर ब्वाॅय नहीं बल्कि बाॅलीवुड में बतौर एक्शन हीरो अपनी इमेज बनाना चाहते हैं। वहीं वो अपवी डेब्यू फिल्म के साथ बिल्कुल तैयार हैं हालांकि उसका टाइटल अब तक रिवील नहीं किया गया है। बात करें उनके पिता सुदेश की तो उन्होंने बाॅलीवुड में 'वंश', 'बाॅर्डर', 'टैंगो चार्ली', 'एलओसी कारगिल' और 'रिफ्यूजी' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय से वाहवाही बटोरी है। अब उनके बेटे भी उन्हीं की रहा पर चल पड़े हैं।इस साल भी ये बाॅलीवुड सेलेब्स करेंगे डेब्यूइस साल भी पिछले साल की तरह कई स्टार किड्स फिल्म डेब्यू के लिए तैयार हैं। इस साल डेब्यू की शुरुआत टीवी कलाकार अंकिता लोखंडे ने 'मणिकर्णिका' से कर दी है। वहीं मोहनीश बहल की बेटी पूजा, चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय और तारा सुतारिया से लेकर कई और न्यू कमर्स भी फिल्मों में पहली बार दिखने को रेडी हैं।इन स्टार किड की हुई धमाकेदार एंट्रीइस वक्त सुदेश दो टीवी सीरीयल्स में अभिनय कर रहे हैं। वहीं बात करें इंडस्ट्री में बाकी के स्टार किड्स के डेब्यू की तो पिछले साल ही जाह्नवी कपूर और सारा अली खान ने बड़ी हिट फिल्मों के साथ इस दुनिया में अपना पहला कदम रखा है।तस्वीरें: मलाइका अरोड़ा को गर्ल्स नाइट पर भी अकेले नहीं छोड़े अर्जुन कपूर, लगता है अब दूर रहना मंजूर नहींनोरा फतेही बर्थडे: वरुण धवन संग केक काट कर जन्मदिन किया सेलिब्रेट, देखें शानदार तस्वीरें

Posted By: Vandana Sharma