बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का कहना है कि उनका पहला प्यार एक्टिंग है और जब तक उनके हाथ-पैर काम करेंगे वह यह काम नहीं छोड़ेंगी। अनुष्का ने हालांकि बतौर प्रोड्यूसर नई पारी शुरु कर दी है मगर उन्हें एक्टिंग से आज भी प्यार है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में उनकी अभी तक की जर्नी काफी अच्छी रही है। बतौर एक्टर उन्हें काफी प्रशंसा मिली और उन्होंने खूब नाम कमाया है। अपने अभिनय करियर में, अनुष्का ने रब ने बना दी जोड़ी में तानी जैसी सीधी-सादी लड़की की भूमिका भी निभाई तो बैंड बाजा बारात में दर्शकों को श्रुति के रूप में अनुष्का का गजब अंदाज देखने को मिला। इसके अलावा पीके से लेकर एनएस 10 तक हर बार अलग-अलग भूमिका में अनुष्का ने दर्शकों को सरप्राइज दिया। एक्टर के रूप में काफी जोखिम लिया


आईएएनएस से बातचीत में अनुष्का ने कहा, 'मैंने एक एक्टर के रूप में काफी जोखिम लिया और उनमें से काफी कुछ सही साबित हुआ। मुझे लगता है कि मेरे अंदर अपने करियर विकल्पों के साथ साहसिक कदम उठाने के लिए जोखिम उठाने की क्षमता है और एक निर्माता के रूप में हमें काफी कुछ सोचना पड़ता है।' एक्ट्रेस ने कहा कि वह चाहती है, बतौर प्रोड्यूसर कुछ नया कंटेंट फैंस के सामने हो। "जब मैं साहसिक निर्णय ले रही हूं और जोखिम उठा रही हूं, तो मैं उस स्थिति के योग्य महसूस करती हूं, जिसमें मैं हूं। मुझे लगता है कि मैं उस स्थिति का लाभ उठाना चाहती हूं, जिसे मैंने एक अभिनेता के रूप में खुद के लिए बनाया है।'प्रोड्यूसर के रूप में नई पारीअनुष्का शर्मा खुश हैं कि, उन्होंने हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश की। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली से शादी करने वाली अनुष्का ने 2015 में अपना प्रोडक्शन बैनर लॉन्च किया था। जिसके तहत उन्होंने "एनएच 10", "परी", "फिल्लौरी" और वेब-सीरीज़ "पाताल लोक" जैसी फिल्में बनाई। अनुष्का के लिए क्या अधिक चुनौतीपूर्ण रहा है, फिल्मों का निर्माण करना या उनमें अभिनय करना? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, जीवन में इस समय फिल्मों का निर्माण अधिक चुनौतीपूर्ण है। एक्ट्रेस का कहना है कि एक्टिंग उनके अंदर नैचुरल है। मगर प्रोड्यूसर के तौर पर काफी जोखिम उठाना पड़ता है।एक्टिंग है पहला प्यार

32 वर्षीय अभिनेत्री एक निर्माता के रूप में कहती हैं कि उन्हें पूरी प्रक्रिया का हिस्सा बनना होता है। बहुत सी चीजें हैं जो बदल जाती हैं। ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। आपको हर स्तर पर निर्णय लेने होंगे और पूरी टीम को एक साथ लाने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से आगे बढ़ाना होगा। अनुष्का ने जोर देकर कहा, वह मानती हैं कि फिल्मों में काम करना मुश्किल है। मगर मैं कहूंगी कि एक निर्माता का काम अधिक चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन मेरे लिए, मुझे अभिनय पसंद है। यह मेरा पहला प्यार है और यह कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा कर सकती हूं जब तक मैं चल-फिर सकती हूं।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari