Archana Puran Singh: जिनकी हंसी के दम पर चले कई टीवी प्रोग्राम, उन अर्चना पूरन सिंह की हंसी के पीछे छिपे हैं कई राज
Archana Puran Singh: एक टाइम ऐसा भी था जब सबको लग रहा था की अर्चना कितना हंस रहीं हैं पर असलियत में वो अंदर से बहुत रो रही थी।
कानपुर ( इंटरनेट डेस्क)। क्या आपको पता है कि एक बार अर्चना पूरन सिंह ने रोते हुए हंसने वाला शाॅर्ट दिया था। मिस ब्रिगेंजा तो सिर्फ हंसने के लिए ही फेमस है। शो बदलते हैं पर अर्चना पूरन सिंह एक कुर्सी पर जमकर हंसती रहती है। लेकिन हम जो देखते है वो हमेशा सच नहीं होता। एक टाइम ऐसा भी था जब सबको लग रहा था की अर्चना कितना हंस रहीं हैं पर असलियत में वो अंदर से बहुत रो रही थी।
रोते रोते हंसी थी अर्चना
ये बात है जब वो काॅमेडी सर्कस को जज कर रही थी। एक दिन उनकी सास की तबियत काफी खराब हो गई जिस कारण से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। बावजूद इसके अर्चना उस दिन भी शूटिंग पर आई थीं जिसके बाद शाम को करीब 6 बजे उनके पास फोन आया कि उनकी सास का निधन हो गया है। अर्चना बुरी तरीके से टूट चुकिं थी और जल्द से जल्द हॉस्पिटल पहुंचना चाहती थी। पर सेट पर उनसे कहा गया कि आप 3-4 शॉट्स देने के बाद जा सकती है। अर्चना ने 15 मिनट तक अपने शॉट्स दिए जिसमें वो या तो धीरे या जोर से, पर हर शार्ट में वो हंस रही थी जबकि असलियत में वो अंदर से बहुत रो रही थी।