सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'काॅकटेल' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म को 8 साल पूरे हो गए। दीपिका के साथ मूवी में डायना पेंटी भी थी जो उनकी डेब्यू फिल्म थी। अब डायना ने अपनी पहली फिल्म से जुड़ी यादें शेयर की हैं।

मुंबई (आईएएनएस)। 13 जुलाई को फिल्म 'काॅकटेल' के आठ साल पूरे होने पर एक्ट्रेस डायना पेंटी ने खुशी व्यक्त की। डायना की यह डेब्यू फिल्म थी। ऐसे में वह काफी नरवस थी मगर उनकी इस मुश्किल का हल दीपिका ने ढूंढ लिया। आज फिल्म की शूटिंग से जुड़ी यादों को डायना ने फिर से ताजा किया और दीपिका की निजी वेबसाइट के लिए एक नोट लिखा। जिसमें उन्होंने दीपू को धन्यवाद दिया। डायना की मानें तो दीपिका पादुकोण ने उनकी काफी मदद की थी। मेरी पहली फिल्म में मेरे पहले सह-अभिनेता के रूप में, उन्होंने काफी प्रभाव डाला, मेरे डर को दूर किया और मुझे एक ऐसी दुनिया से रूबरु करवाया जो मेरे लिए बिल्कुल नई थी।
दीपिका ने डिनर के लिए किया इनवाइट
डायना ने आगे लिखा, 'यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि मैं युवा थी। एक मॉडल का अचानक मल्टी स्टार फिल्म में आ जाना आसान नहीं था।दीपिका उस वक्त इंडस्ट्री में अपना नाम कमा चुकी थी। उन्होंने कई हिट फिल्मे दी थी। इसके बावजूद उनके अंदर एक सहज भाव था। उनकी मुस्कान ने हमेशा मेरा स्वागत किया।' डायना ने याद किया, "मुझे याद है कि शूटिंग का पहले दिन था, हम लंदन में थे। मैं अपने होटल के कमरे में अकेली बैठी थी, जब मुझे दीपिका का एक संदेश मिला, जिसमें उन्होंने मुझे रात के खाने में शामिल होने के लिए कहा। जब मैं उनसे उस शाम को मिली। वहां जाकर पता चला कि सैफ अली खान, होमी अदजानिया और कुछ अन्य लोग वहां पहले से थे।'

View this post on Instagram Where it all began... thank you #DineshVijan @homster @deepikapadukone #SaifAliKhan @boman_irani #DimpleKapadia for giving me one of the best experiences of my life 💓💓💓 #8YearsOfCocktail 🍸

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) on Jul 13, 2020 at 12:01am PDT


दीपिका की तारीफ में कही ये बात
यह दीपिका की खासियत थी कि, वह डायना को असहज महसूस नहीं कराना चाहती थी। डायना की मानें तो उसके बाद वह दोनों एक अच्छे दोस्त बन गए। पेंटी ने दीपिका से काफी कुछ सीखा। डायना बताती हैं, 'दीपिका बहुत अनुशासित हैं। उन्हें शूटिंग में कभी देर नहीं होती थी और कोई फर्क नहीं पड़ता जब हम पैक अप करते हैं। वह हमेशा जिम में समय व्यतीत करने लगती।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari