- अपनी एक फिल्म के लिए बनारस शूटिंग पर आई एक्ट्रेस दीया मिर्जा पहुंची बबुआ पाण्डेय घाट, किया श्रमदान

- तेम्सतुला का लिया इंटरव्यू, नाव पर बच्चों की लाफ्टर क्लास में की मस्ती

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

मां गंगा के आंचल में पहुंचकर फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा सोमवार को सेवक बन गई। अपने एक शो की शूटिंग के लिए बनारस आई इस एक्ट्रेस ने मां गंगा की कलकल बहती धारा को देखकर घाट किनारे श्रमदान किया और लोगों से अपील भी की कि मां गंगा को साफ रखने में हर कोई आगे आये। इसके अलावा दीया ने घाट पर खूब मस्ती भी की।

खूब बहाया पसीना

फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्जा सोमवार क ो बबुआ पांडेय घाट व मानसरोवर घाट पहुंचीं। यहां चाय की चुस्की संग गंगा की लहरों को निहारती रहीं। दोपहर के वक्त पीले लिबास में बोट से दीया अपनी टीम के साथ पहले बबुआ पाण्डेय घाट पहुंचीं। यहां उतरने के साथ ही दीया ने घाट की सफाई की। एक शो की शूटिंग के लिए आई दीया ने प्रभुघाट व बबुआ पांडेय घाट की सफाई करने वाली नागालैंड की तेम्सतुला इमसोंग का इंटरव्यू भी किया। गंगा की लहरों पर नाव में चलने वाली बच्चों की क्लास में भी शामिल हुई और उनके साथ खूब हंसी ठिठोली की। घाट पर जगह जगह फैले कूढ़े के ढेर को देखकर दीया काफी डिस्टर्ब दिखीं और इसके लिए उन्होंने खुद सफाई की। पसीने से तरबतर होने के बाद भी वह डटी रही। बबुआ पांडेय घाट के बाद दीया मिर्जा मानसरोवर घाट पर गुडि़या संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष अजीत सिंह व संस्था की समन्वयक सांत्वना मंजू से भी मिली और दोनों का इंटरव्यू भी किया। इस दौरान दीया ने बच्चों को पेस्ट्री व अन्य खाने की चीजें भी बांटीं।

Posted By: Inextlive