बॉलीवुड एक्‍ट्रेस पूनम पांडे अक्‍सर ही अपनी बोल्‍ड अदाओं और बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर वह छाई हैं लेकिन इस बार वह अपने एक ऐप की वजह है। हाल ही में उन्‍होंने अपना एक ऐप लॉन्‍च किया था। जिसे लॉन्‍च के कुछ देर बाद ही गूगल ने बैन कर दिया। हालांकि इसके बाद पूनम ने अपने फैंस को ऐप डाउनलोड का दूसरा ऑप्‍शन बता दिया है। आए जानें यह पूरा मामला...


आपत्तिजनक मानते किया बैन बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने हाल ही में अपना एक ऐप लॉन्च किया था। जिससे कि उनके फैंस इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उनकी तस्वीरें आदि देख सकें। एक्ट्रेस पूनम ने इस ऐप में अपनी तीन तस्वीरें डाली थीं। हालांकि पूनम का यह ऐप लॉन्च होते ही बैन हो गया। चर्चा है कि पूनम के इस ऐप को गूगल ने आपत्तिजनक मानते हुए इस बैन कर दिया। वैलेंटाइन डे पर पूनम पांडे ने अपने फैंस के लिए किया कुछ ऐसा, जो उन्होंने कभी नहीं देखा!एक दूसरा रास्ता बताया
इसके साथ ही अपने फैंस को इस ऐप को डाउनलोड करने का एक दूसरा रास्ता बताया है। उनका कहना है कि उनके फैंस इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर की बजाय उनकी वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि बड़ी संख्या में लोग उनकी वेबसाइट से इसे डाउनलोड भी कर रहे हैं। वहीं इस संबंध में अभी तक गूगल की ओर से इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं आया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra